
उरई: जालौन जिले के डेकोर ब्लॉक के ग्राम रगौली में चलने वाली पी,पोट (चक्रीय पद्धति सिंचाई योजना) या फिर रगौली मॉडल एक रोल मॉडल के रूप में सामने आया है, जिसे सूखा प्रभावित, कम वर्षा वाले या जल-संकटग्रस्त क्षेत्रों में सफलतापूर्वक लागू किया जा सकता है। यह मॉडल न केवल जल संरक्षण को बढ़ावा देता है, बल्कि किसानों की आय बढ़ाने, बेहतर बीज उत्पादन और सालभर खेती को संभव बनाने में भी सहायक है। यदि इस मॉडल को अन्य जिलों या राज्यों में अपनाया जाए तो यह देशभर के ग्रामीण कृषि परिदृश्य को बदलने की क्षमता रखता है।
रगौली मॉडल उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद के डकोर ब्लॉक स्थित ग्राम रगौली में विकसित एक आधुनिक, टिकाऊ और तकनीक-आधारित कृषि सिंचाई प्रणाली है। इस मॉडल की विशेषता है कि इसमें सेंट्रल पिवेट माइक्रो इरिगेशन सिस्टम का उपयोग किया गया है, जो रिमोट कंट्रोल तकनीक से संचालित होता है। इस प्रणाली के संचालन के लिए गांव में ही 07 लाख क्यूबिक मीटर क्षमता वाला एक विशाल तालाब विकसित किया गया है, जो पिवेट यूनिट को स्थायी जल स्रोत उपलब्ध कराता है। इस तालाब से निकला पानी एक बार में लगभग 75 एकड़ भूमि को सिंचित करने में सक्षम है।
तकनीकी लाभ और जल संरक्षण
यह प्रणाली पारंपरिक सिंचाई की तुलना में लगभग 55% जल की बचत करती है। यानी जहां पहले अधिक पानी की जरूरत होती थी, वहीं अब कम पानी में ही बेहतर और सटीक सिंचाई संभव है। इस स्मार्ट सिंचाई तकनीक से लगभग 26 किसान सीधे लाभान्वित हो रहे हैं, और वे रबी, खरीफ और जायद—तीनों प्रकार की फसलों की खेती अब पूरे आत्मविश्वास के साथ कर सकते हैं। यह तकनीक सुनिश्चित करती है कि पानी केवल उन्हीं खेतों तक पहुँचे, जिन्हें इसकी आवश्यकता है।

यह पद्धति इसराइल जैसे देश जहां कम वर्षा होती है के लिए बहुत ही सफल मानी गई है। यदि यह पद्धति बुंदेलखंड के गांव रगोली में भी सफल रही तो न केवल बुंदेलखंड के किसानों के लिए बल्कि देश के किसानों के लिए यह सिंचाई पद्धति रोल मॉडल बन जाएगी।
इस पद्धति की तरफ अब लोगों का ध्यान आकर्षित हो रहा है और आज उत्तर प्रदेश के उद्यान मंत्री दिनेश सिंह एवं मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने जिले के डेकोर ब्लॉक के ग्राम रगौली में चलने वाली पी,पोट (चक्रीय पद्धति सिंचाई योजना) का कल शनिवार 5 अप्रैल 2025 निरीक्षण करेंगे और प्रगतिशील किसानों से संवाद भी करेंगे ।
अब तो रंगोली ग्राम उत्तर प्रदेश में पहला गरीबी मुक्त ग्राम भी बनने की कगार पर है। रगोली को गरीबी मुक्त गांव की घोषणा किए जाते ही इस गांव के सभी गरीबों की सीमा रेखा के नीचे जीने वाले परिवारों को केंद्र और राज्य की सभी योजनाओं का पूरा लाभ दिलाया जाएगा।
*वरिष्ठ पत्रकार