राज्यों से: राजस्थान
– अमृतपाल सिंह
जयपुर: राज्य सरकार ने कोरोनाकाल के बीच निजी स्कूलों में फीस जमा करने के मामले में अभिभावकों को बड़ी राहत दी है। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने मंगलवार को ट्वीट के जरिए कहा कि 30 जून तक स्कूल फीस स्थगित करने के आदेश को अब बढ़ा दिया गया है।
अब स्कूल खुलने तक फीस नहीं जमा करानी होगी। इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए गए। फीस जमा नहीं होने पर निजी स्कूल विद्यार्थी का नाम नहीं काट सकेंगे। बता दें कि प्रदेश में माैजूदा स्थिति में 31 जुलाई तक बंद रखने के आदेश हैं। बाद में काेराेना की स्थिति काे देखते हुए स्कूलें खाेलने पर फैसला होगा।
स्कूल बंद होने के बावजूद निजी स्कूलों की तरफ से अभिभावकों के पास फीस जमा कराने के मैसेज पहुंच रहे हैं। इससे नाराज अभिभावक आंदोलन पर उतर आए हैं। रोजाना किसी न किसी स्कूल के आगे अभिभावक प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच सरकार ने फीस जमा कराने की छूट अवधि बढ़ाने का फैसला लिया है।