लखनऊ: योगी आदित्यनाथ ने आज मार्च, 25 2022 को दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद और उनके साथ केशव प्रसाद मौर्या और बृजेश पाठक ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उत्तर प्रदेश में लगातार दूसरी बार बहुमत से जीतने वाले योगी पहले नेता है। इस बार योगी सरकार ने 52 मंत्रिममंडल का गठन किया है जिसमें 18 कैबिनेट मंत्री और 34 राज्य मंत्री शामिल है ।
योगी सरकार शपथ समारोह के तुरंत बाद योगी सरकार ने लोकभवन में अपनी पहली कैबिनेट मीटिंग शुरू कर दी । अब देखना ये है कि योगी सरकार चुनाव जीतने के बाद किस तरह से संकल्पपत्र में किये गए अपने वादों को पूरा करती है और जनता के हक में कार्य करते है।
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में योगी आदित्यनाथ ने आतंकवाद , महंगाई , बेरोजगारी , आवारा पशु, फ्री राशन , महिला सुरक्षा , कानून व्यवस्था, हाईवे और लिंक रोड जैसे मुद्दों को मोहरा बनाकर चुनाव में खड़े हुए थे। अब योगी के पास भारतीय जनता पार्टी के चुनावी वायदों को पूरा करने की खासी चुनौती रहेगी जैसे कि 10 लाख रोजगार और स्वरोजगार के मौके देना, सभी निर्माण श्रमिकों को मुफ्त जीवन बीमा देना, दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों का पेंशन 1500 रुपये प्रतिमाह सुनिश्चित करना, किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली प्रदान करना, गन्ना किसानों को 14 दिन के अंदर भुगतान, देरी होने पर ब्याज सहित भुगतान देना, और कॉलेज जाने वाली हर महिला को मुफ्त ने स्कूटी देना, 2 करोड़ टैबलेट या स्मार्टफोन मुफ्त में बाँटना।
इस बार योगी सरकार के केंद्रीय मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, स्वतंत्र देव सिंह, बेबी रानी मौर्य, लक्ष्मी नारायण चौधरी, जयवीर सिंह, धर्मपाल सिंह, नंद गोपाल नंदी, भूपेंद्र सिंह चौधरी,राकेश सचान, अरविंद कुमार शर्मा, योगेंद्र उपाध्याय, संजय निषाद, सूर्य प्रताप शाही,जितिन प्रसाद, अनिल राजभर, आशीष पटेल चुने गए है। योगी मंत्रिमंडल में राज्यमंत्रियों में मयंकेश्वर सिंह, दिनेश खटीक, संजीव गोंड, बलदेव सिंह ओलख, अजीत पाल, जसवंत सैनी, रामकेश निषाद, मनोहर लाल मन्नू कोरी, संजय गंगवार, बृजेश सिंह, केपी मलिक, सुरेश राही, सोमेंद्र तोमर, अनूप प्रधान, प्रतिभा शुक्ला, राकेश राठौर गुरु, रजनी तिवारी, सतीश शर्मा, दनिश आजाद अंसारी, वियज लक्ष्मी गौतम का नाम शामिल है।
अगर जातीय समीकरण की बात करे तो योगी सरकार ने मंत्रिमंडल में ऊंची जातियों के साथ-साथ पिछड़े वर्ग की अतिपिछड़ी जातियों के साथ साथ मुस्लिम और सिख को भी जगह दी है। इसमें 21 सवर्ण समुदाय, 20 ओबीसी, 9 दलित समुदाय और एक मुस्लिम, एक सिख और एक पंजाबी को मंत्री बनाया गया है। इसके अलावा यादव समुदाय को भी प्रतिनिधित्व दिया गया है।
योगी सरकार की लगातार दूसरी बार जीत पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बधाई दी और कहा कि शपथ सिर्फ सरकार बनाने की ही नहीं बल्कि उन्हें जनता की सच्ची सेवा की भी लेनी चाहिए।
शपथ ग्रहण समारोह लखनऊ के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में शाम 4 बजे तय किया गया। शपथ समारोह में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, कई केंद्रीय मंत्री और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए।
– ग्लोबल बिहारी ब्यूरो