– अनिल शर्मा*
लखनऊ: बुंदेलखंड में जल कमी से ज्यादा जल की कमी से ज्यादा जल प्रबंधन की है। सिंचाई विभाग के प्रमुख अभियंता और विभागाध्यक्ष विनोद निरंजन के अनुसार यदि सरकार के अधिकारियों के साथ साथ समाज भी वर्षा जल और ग्राउंड वाटर को सहेजने का काम करें इसके अलावा जो पुरानी जल संरचनाएं हैं उन्हे सहेजा जाए तो बुंदेलखंड वासियो को पानी की समस्या और सूखा जैसी विभीषिका से नहीं गुजरना पड़ेगा। उन्होंने कहा फैशन के तहत जो चेक डैम बनाए गए उनकी जगह लहरों की सिल्ट सफाई और तालाबों का गहरीकरण और उनकी देखरेख यदि आ गया होता तो बुंदेलखंड में पानी की किल्लत नहीं होती।
गौर तलब है कि बुन्देलखण्ड में अवैध खनन के चलते नदियाँ विलुप्त हो रही हैं।हालाँकि बुंदेलखंड विकास बोर्ड के सदस्य डॉ पवन पुत्र बादल ने आज कहा बुंदेलखंड में चाहे पचरा राधा के बांध का मामला हो या जल संरक्षण या पुरानी जल संरचनाओं को सहेजने और संभालने का, ये सभी कार्य तेजी से हो रहे हैं तथा अमृत सरोवरों के निर्माण का कार्य तथा वृक्षारोपण भी।उनके अनुसार आने वाले समय में केंद्र और राज्य सरकार बुंदेलखंड के लिए कुछ सुखद को घोषणा करेगी करेगी। डॉ बादल ने कहा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे और डिफेंस कॉरिडोर के माध्यम से बुंदेलखंड के लोगों को जहां रोजगार मिलेगा वहीं इसके माध्यम से पलायन भी रोका जाएगा।
उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह ने कल देर शाम बुंदेलखंड सांस्कृतिक एवं सामाजिक सहयोग परिषद के तत्वाधान में स्थानीय अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान के सभागार में मुख्य अतिथि के रूप में कहा सब बुंदेलखंडी एक साथ बैठे और सभी को विचार करने का मौका मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोनों की ही प्राथमिकताओं में बुंदेलखंड सबसे ऊपर है इसीलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तो महीने में एक बार बुंदेलखंड के किसी न किसी जिले का दौरा लगा ही देते हैं जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुंदेलखंड में कई बार जनसभाएं कर इस के सर्वांगीण विकास के लिए घोषणाएं कर चुके हैं।
सिंह ने घोषणा की कि बुंदेलखंड में पचनद बांध शीघॗ बनेगा, और शीघ्र सभी सुविधाओं से लैस ऐम्स खुलेगा।
कालपी के समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक विनोद चतुर्वेदी ने कहा वर्ष 2007 में केंद्र सरकार की ओर से बुंदेलखंड के विकास के लिए 7000 करोड़ों रुपए का विशेष पैकेज भेजा गया था जिसमें उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड को 4000 करोड़ से अधिक रुपए का बजट प्राप्त हुआ था लेकिन वह रुपया विकास के नाम पर लूट का सूट और बंदरबांट में चला गया।चतुर्वेदी ने कहा कि जो भी नई सरकार आती है वह बुंदेलखंड के विकास का जोर शोर से प्रचार करती है लेकिन यह कहने में गुरेज नहीं है आज भी बुंदेलखंड प्रदेश के पश्चिमांचल और पूर्वांचल और आवाज क्षेत्र के मुकाबले सबसे पिछड़ा हुआ है ।उन्होंने कहा कि हमें कब तक विशेष पैकेज मिलना चाहिए जब तक कि बुंदेलखंड का सर्वांगीण विकास नहीं हो जाता। इस अवसर पर चित्रकूट जनपद के सपा के सदर विधायक अनिल पटेल प्रधान ने का चित्रकूट में शिक्षा और स्वास्थ्य की समस्या है उन्होंने कहा कि जब तक लोग स्वस्थ नहीं होंगे और शिक्षित नहीं होंगे तब तक वह क्षेत्र कभी विकास नहीं कर सकता है।
*वरिष्ठ पत्रकार