वाराणसी: कल सुबह 8:30 से अन्न जल त्याग दिए ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती के शिष्य प्रतिनिधि स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती का स्वास्थ अभी स्थिर है। वे अपनी बात पर अटल हैं। स्वामिश्रीः को शक्ति प्रदान करने की व आदि विशेश्वर के पूजन व भोग की मांग पूरी हो इसी मंगलकामना को लेकर आज सायं 4 बजे से वाराणसी स्थित श्रीविद्यामठ में शिव काशी मंच की ओर से 11 बार सामूहिक सस्वर हनुमान चालीसा का पाठ किया।
स्वामिश्री: ज्ञान वापी में में कथित तौर पर प्रकट हुए आदि विशेश्वर के पूजा हेतु जाने का प्रयास करने पर प्रशासन द्वारा रोक दिए जाने से क्षुब्ध हैं ।
गंगा सेवा अभियानम् एवं अखिल भरतीय दण्डी संन्यासी संघ के सयुक्त तत्वावधान में स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज के समर्थन में मुमुक्ष भवन अस्सी में रह रहे संन्यासीगण कल दिनांक 6.6.2022 दिन सोमवार को अपराह्न 1 बजे सांकेतिक सामूहिक मौन उपवास करेंगे।
कल सायं 5 बजे असि घाट पर स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज के समर्थन में आध्यात्मिक उत्थान महिला मण्डल काशी के तत्वावधान में महिलाओं द्वारा सांकेतिक उपवास व संकीर्तन किया जायेगा।
शिव काशी मंच के प्रमुख संजय पाण्डेय ने कहा कि स्वामिश्रीः 100 करोड़ सनातनधर्मियों के इच्छानुसार ही ज्ञानवापी में प्रकट हुए आदि विशेश्वर के पूजन व भोग की मांग कर रहे और ये शास्त्र अनुरूप मांग है जब देवता प्रकट हुए हैं तो उनके पूजा व भोग की व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए।स्वामी जी अन्न जल त्याग दिए हैं और दृढ़ संकल्पित हैं कि जब तक आदि विशेश्वर का पूजन भोग नही होता तब तक वो अन्न जल ग्रहण नही करेंगे। इसलिए शासन प्रशासन को स्वामी जी के मांग को देखते हुए कोई उचित मार्ग प्रशस्त करना चाहिए।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से साध्वी पूर्णाम्बा दीदी, साध्वी शारदम्बा दीदी, राकेश सरावगी, जयन्तुजय शास्त्री, रवि त्रिवेदी,प्रकाश पाण्डेय, रमेश उपाध्याय, विनीत तिवारी, किशन जायसवाल, राकेश पाण्डेय, रमेश दुबे, सावित्री पाण्डेय, अनिता दुबे, गौरी, लक्ष्मी, विजया तिवारी, लता पाण्डेय आदि लोग प्रमुख रूप से सम्मलित थे।
– ग्लोबल बिहारी ब्यूरो