– अनिल शर्मा*
उरई: केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने बीती रात नगर के जेल रोड स्थित एक बुलेट सर्विस सेंटर में कैश क्रेडिट लिमिट बढ़ाने के एवज़ में घूस के 50 हजार रुपये लेते केनरा बैंक के कर्मी अनुज राजपूत को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई की टीम गिरफ्तार बैंक कर्मी को बीती 20 मार्च की देर रात लगभग 2:30 बजे अपने साथ लखनऊ ले गई।
मालूम हो कि ऋषि पांडे और देवेंद्र यादव कि उरई नगर के जेल रोड ने बुलेट सर्विस सेंटर है। पिछले दिनों ऋषि पांडे और देवेंद्र यादव ने उरई के अंबेडकर चौराहा स्थित केनरा बैंक मैं अपने खाते की कैश क्रेडिट लिमिट 20 लाख बनवाने के लिए एक प्रार्थना पत्र दिया था। इसके बाद बैंक कर्मी अनुज राजपूत में उन्हें कैश क्रेडिट लिमिट बनवाने के बदले में ₹1 लाख रुपए घूस की मांग की। तय यह हुआ कि 50 हजार रुपये अनुज पहले लेंगे और 50 हजार रुपये सीसी लिमिट बढ़ने के बाद उनके खाते में जब 20 लाख रुपए आ जाएंगे तो बकाया 50 हजार रुपये और दे दिए जायेंगे।
इस बीच ऋषि पांडे और देवेंद्र यादव ने इसकी लिखित शिकायत लखनऊ मे सीबीआई अधिकारियों से की। योजना के तहत ₹50000 पहले इन दोनों ने अनुज राजपूत को दे दिए। लगभग एक सप्ताह पहले जैसे ही ऋषि पांडे और देवेंद्र राजपूत के खाते में सीसी लिमिट बढ़ा दी गई और उनके खाते में 20 लाख रुपए आ गए, इसके बाद बैंक कर्मी अनुज उनसे बकाया ₹50000 देने की मांग करने लगे।
इसकी सूचना ऋषि पांडे और देवेंद्र यादों में लखनऊ के सीबीआई अधिकारियों को दी। अनुज राजपूत को बैंक का काम खत्म करने के बाद कल देर शाम बुलेट सर्विस सेंटर पर बुलाया गया। उधर सीबीआई की टीम लखनऊ से पहले ही आ चुकी थी।
कल 20 मार्च को जैसे ही बैंक कर्मी अनुज रात लगभग 8:00 बजे बुलेट सर्विस सेंटर में आया उससे बातचीत करने के बाद जैसे ही केमिकल लगे 50,000 रुपए ऋषि पांडे और देवेंद्र यादव ने बैंक कर्मी अनुज राजपूत को दिए घात लगाकर पहले से बैठी सीबीआई की टीम ने अनुज राजपूत को रंगे हाथों पकड़ लिया। उनके हाथ धुलवाए जो लाल हो गए इसके बाद सीबीआई के डिप्टी एस पी के नेतृत्व मे आई 16 सदस्यीय टीमने पकडे गए बैक कर्मी अनुज के बयान लिए। बरामद रुपये को सील बंद किया तथा शिकायत कर्ता ऋषि पांडे और देवेंद्र यादव के साथ-साथ अन्य लोगों के बयान दर्ज करने के बाद गिरफ्तार बैंक कर्मी अनुज राजपूत को अपने साथ देर रात लगभग 2:30 बजे लखनऊ ले गए। उधर सीबीआई की टीम ने प्रेस से कोई बात करने से मना कर दिया।
*वरिष्ठ पत्रकार