– स्वामिश्रीः ‘१००८’ अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती*
जोशीमठ, चमोली: ज्योतिर्मठ बद्रिकाश्रम हिमालय से परमपूज्य ज्योतिष पीठाधीश्वर एवं (द्वारकाशारदा पीठाधीश्वर) शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज जी के मठ से ब्रह्मचारी मुकुंदानन्द जी का टेलीफोन आया है कि ‘जोशीमठ’ अब ‘ज्योतिर्मठ’ मठ के नाम से जाना जाएगा ।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी ने बहुत दिनों से पूज्यपाद शंकराचार्य जी ने जो मांग पूर्ववर्ती सरकारों, नेताओं, मुख्यमंत्रियों के सामने रखी थी उसको स्वीकार करते हुए क्षेत्रीय विधायक श्री महेंद्र भट्ट जी के अनुरोध पर जोशीमठ का पौराणिक नाम ‘ज्योर्तिमठ’ घोषित किया गया है ।
यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि सरकार ने जनपद चमोली के पौराणिक एवं धार्मिक नगर जोशीमठ का नाम ज्योतिर्मठ नगर रखे जाने का निर्णय लिया है। जोशीमठ अपने शुद्ध नाम से जाना जाएगा, अपभ्रंश नाम से नहीं । हम सब को यह जानकर बहुत प्रसन्नता हुई है ।
लंबे समय से ज्योतिष्पीठ के जगद्गुरु शंकराचार्य पूज्यपाद स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज यह बात कहते रहे कि जोशीमठ अपभ्रंश नाम है शुद्ध नाम ‘ज्योतिर्मठ’ है, ‘ज्योतिर्मठ’ कर दीजिए। लेकिन पूर्ववर्ती सरकारों ने इसको नहीं सुना था। पूर्ववर्ती मुख्यमंत्रियों ने भी क्योंकि लगभग हर मुख्यमंत्रियों के काल में उनसे मिलकर, पत्र व्यवहार करते हुए हम लोग ये मांग करते रहे। अब धामी जी ने इस मांग के महत्व को समझा है और नंदप्रयाग की सभा में सबके सामने घोषणा कर दी है जोशीमठ अब अपने पौराणिक नाम ‘ज्योतिर्मठ’ के नाम से जाना जाएगा ।
हमें विश्वास है कि अब पूज्यपाद की एक और मांग देहरादून हवाई अड्डे का नाम आदि शंकराचार्य हवाई अड्डा भी अब पूरी होगी ।
मुख्यमंत्री को इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद दे रहे हैं, हम अपनी पीठ की ओर से उनका अभिनंदन कर रहे हैं । हमने उन्हें एक पत्र भी लिखा है।
हम सब ज्योतिर्मठ मठ के पूरे देश में फैले हुए करोड़ों शिष्यों के मन में आज बडी प्रसन्नता हो रही है कि परमपूज्य जगद्गुरु शंकराचार्य जी की मांग को यहां के मुख्यमंत्री जी ने समझा । क्षेत्रीय विधायक श्री महेंद्र भट्ट जी ने मुख्यमंत्री जी के सामने इस मांग को रखा । आज मुख्यमंत्री जी और क्षेत्रीय विधायक श्री महेन्द्र भट्ट जी दोनों को हम हृदय से साधुवाद दे रहे हैं उनके द्वारा किए गए इस कार्य की हम सराहना करते हैं जिनके अनुरोध पर जोशीमठ का पौराणिक नाम ‘ज्योर्तिमठ’ घोषित किया गया है ।।
*शिष्य प्रतिनिधि – ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती