[the_ad_placement id=”adsense-in-feed”]
-अमृतपाल सिंह
जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार, 14 अगस्त को दोपहर एक बजे तक 10 घंटे में 10.7 इंच बारिश हुई।जयपुर में बारिश का दौर गुरुवार रात को शुरू हुआ जो शुक्रवार को दोपहर करीब 12 बजे तक लगातार चला। कलेक्ट्रेट पर 184 मिमी यानी 7.2 इंच पानी बरसा। सबसे ज्यादा बारिश सुबह 7 से 11 बजे के बीच हुई, इस दौरान करीब 132 मिमी पानी बरसा। मूसलाधार बारिश के कारण 4 लोगों की मौत हो गई और दो लोग अभी लापता हैं। कानोता बांध में पानी के तेज बहाव में बोलेरो गाड़ी बह गई थी।
जिसमें एक महिला और बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गई है। बारिश आफत बनकर आई और किसी को संभलने का मौका ही नहीं दिया। मूसलाधार बरसात के कारण कई कच्चे मकान ढह गए है।
[the_ad_placement id=”content-placement-after-3rd-paragraph”]
बारिश की वजह से पूरा शहर जलमग्न हो गया है जिसके कारण सड़कों पर जाम लग गया है। हर गली, हर सड़क, हर बाजार पानी से भरा नजर आ रहा है। परकोटे की संकरी गलियों में बारिश का पानी नदी जैसे उफान मारता निकला। शहर के खोनागोरियान इलाके में बारिश के पानी के साथ एक व्यक्ति का शव बहकर आ गया था और जयसिंह पुरा खोर इलाके में बच्चे की बहने की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और बच्चे को समय रहते बचा लिया गया। वहीं, दूसरी घटना सामने आई जिसने एक व्यक्ति सोडाला में भारी बारिश के कारण नाले में बह गया था।
शहर में बाढ़ जैसे हालात को देखते हुए चार स्थानों पर नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स को तैनात किया गया। जल महल, घाटगेट, कश्मीरी गेट और कलेक्ट्रेट में टीमें तैनात की गई हैं। कानोतो थाने की दीवार टूटने से थाना परिसर में पानी भर गया।
जयपुर के परकोटे तथा सांगानेर इलाके की कई दुकानों और मकानों में बारिश का पानी घुस गया है दिल्ली रोड स्थित संकटमोचक हनुमान मंदिर के सामने स्थित पहाड़ी का एक हिस्सा टूटकर हाइवे पर गिर गया जिसके कारण वह का रास्ता जाम हो गया है। इतना ही नहीं गली और मोहल्लों में बरसात के पानी में फंसे लोगों को एसडीआरएफ की टीमों ने बाहर निकाला।
इसके बाद चारदीवारी में जौहरी बाजार चौड़ा रास्ता, रामगंज, सुभाष चौक, किशनपोल, एमआई रोड, आगरा तथा दिल्ली रोड, पांचबत्ती सहित मुख्य बाजारों में सड़कों पर 5 से 6 फीट तक पानी भर गया। लगातार बारिश और हर तरफ भरा पानी देखकर एकबारगी शहरवासियों में दहशत पैदा हो गई।
मौसम विभाग के मुताबिक, 15 अगस्त को पूर्वी राजस्थान के अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़-गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर जिले में कुछ स्थानों पर बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है यानी यहां अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जालौर जिलो में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी है।
[the_ad_placement id=”sidebar-feed”]