— ग्लोबल बिहारी ब्यूरो
पटना: बिहार में जल-जीवन-हरियाली और नशा मुक्ति के समर्थन तथा बाल विवाह और दहेज प्रथा मिटाने के लिए आज 16443 किमी लंबी मानव शृंखला बनी। बिहार सरकार ने दावा किया कि इसमें पूरे राज्य में 4.25 करोड़ लोग शामिल हुए। मुख्य मंत्री नीतीश कुमार की पहल पर हुए इस आयोजन को विश्व की अब तक की सबसे लंबी मानव शृंखला बताया जा रहा है। यह मानव श्रृंखला पूरे राज्य में सवेरे 11.30 बजे से आधे घंटे तक बनी।
राजधानी पटना के गांधी मैदान में मानव श्रृंखला के मुख्य आयोजन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी,विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी,विधान परिषद के कार्यकारी सभापति हारून रशीद समेत कई मंत्री और अफसर मौजूद थे।
इस कार्यक्रम को राज्य भर में आसमान से कैमरे में कैद करने के लिए फोटोग्राफर और वीडियोग्राफर 15 हेलिकॉप्टरों पर सवार थे। हालांकि इसके लिए नीतीश कुमार को काफी आलोचना का सामना भी करना पड़ रहा है कि जब पिछले वर्ष आयी अप्रत्याशित बाढ़ में जब पटना डूब रहा था रहा था तो लोगों को घरों से निकालने के लिये हेलीकॉप्टर की मांग हो रही थी, मगर बचाव कार्य में क्रेन लगे थे। चौथे या पांचवें दिन राहत सामग्री बांटने के लिये बड़ी मुश्किल से दो हेलीकॉप्टरों का इंतजाम हो पाया था। अब जब मानव श्रृंखला की बात आई तो 15 हेलीकॉप्टर मिल गए जिनमें सीएम के निर्देश पर 12 हेलीकॉप्टर किराए पर लिए गए।