नई दिल्ली: लोकनायक जयप्रकाश अंतरराष्ट्रीय अध्ययन विकास केन्द्र के तत्वावधान में दिनांक 11अक्टूवर 2019 को डॉ अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर जनपथ नयी दिल्ली में लोकनायक जयप्रकाश की 117 वीं जयंती समारोह के अवसर पर “जेपी अवार्ड” से समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा । साथ ही “युवाओं से उम्मीद ओर जयप्रकाश” विषय पर देश के सुप्रसिद्ध व्यक्ति अपने विचार व्यक्त करेंगे।
ग्लोबल बिहारी के स्तंभकार और जाने माने पत्रकार, लेखक, पर्यावरणविद एवं राष्ट्रीय पर्यावरण सुरक्षा समिति के अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र रावत को पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ठ योगदान, पर्यावरण संरक्षण एवं जनजागृति के लिए लोकनायक जयप्रकाश अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा। श्री रावत के अलावा सामाजिक क्षेत्र में नेशनल यूथ प्रोजेक्ट के संस्थापक डा. एस एन सुब्बाराव, साहित्यिक क्षेत्र में प्रख्यात साहित्यकार एवं गोवा की राज्यपाल डा. मृदुला सिन्हा, डा. गंगा प्रसाद विमल, डा. कविता भट्ट, शैक्षणिक क्षेत्र में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री श्री मनीष सिसौदिया, हंसराज कालेज की प्राचार्या डा. रमा व श्री अरविंद कुमार गोयल, प्रशासनिक क्षेत्र में श्री अनिल कुमार सिन्हा, पूर्व निदेशक सी बी आई, श्री एस के झा, वाइस एडमिरल रिटायर्ड, डा. रश्मि सिंह,सचिव,एन डी एम सी, पर्यावरण के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के डीजीपी श्री महेन्द्र मोदी व फिरोजाबाद के कारागार अधीक्षक श्री अकरण खान सहित उद्यमिता, सांस्कृतिक, फिल्म, खेल, स्वास्थ्य, योग, पत्रकारिता, महिला सशक्तिकरण, आर्थिक, कानूनी क्षेत्र के यथा प्रसिद्ध कत्थक नृत्यांगना पद्मश्री शोभा नारायण, डा. रेखा मेहरा डा. नलिनी जोशी, श्री मधुर भंडारकर, श्री अशोक ध्यानचंद, स्वामी महेश योगी, डा. अरविंद गुप्ता, श्री के विक्रम राव, श्रीमती अनुराधा प्रसाद, श्री ओंकारेश्वर पाण्डेय, श्रीमती विनीता शिखर, श्रीमती सोफिया संजय सिन्हा, डा.अनुभा पुंढीर,डा सुनी मग्गो व सुप्रीम कोर्ट के प्रख्यात अधिवक्ता श्री अमरेन्द्र कुमार सिंह को सम्मानित किया जायेगा।
गौरतलब है कि जयप्रकाश अंतरराष्ट्रिय अध्ययन विकास केन्द्र प्रति वर्ष यह सम्मान समाज की प्रतिभाओं को विभिन्न क्षेत्रों में उनके उत्कृष्ठ योगदान के लिए प्रदान करता है।