[the_ad_placement id=”adsense-in-feed”]
राज्यों से : उत्तराखंड
– साक्षी पटवाल
देहरादून: राजधानी में शनिवार रात तीन घंटे से भी ज्यादा मूसलाधार बारिश ने जमकर कहर बरपाया। इसे अतिवृष्टि बताया जा रहा है। बारिश रविवार सुबह तक जारी रही। मौसम विभाग ने रात में ही हाई अलर्ट जारी कर लोगों से सतर्क रहने की अपील की थी। उधर, पुलिस की टीमें भी देर रात तक इधर से उधर भागती रहीं। सुबह करीब साढ़े तीन बजे बारिश रुकने और पानी उतरने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं, ये दहशत भी बरकरार रही कि कहीं फिर से जलभराव न हो जाए। कई जगह जहां लोगों ने पूरी रात जागकर काटी तो कई जगह लोग सुबह तक साफ-सफाई करते रहे।
[the_ad_placement id=”content-placement-after-3rd-paragraph”]
रविवार को ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर कर्णप्रयाग में उमा माहेश्वर आश्रम के पास शाम को करीब पांच बजे पहाड़ी से मलबा व बोल्डर आ गए। एनएचआईडीसीएल के ईई शशिकांत मणि ने कहा कि चार जेसीबी की मदद से मलबा हटाकर हाईवे पर वाहनों की आवाजाही शुरू की गई। इसमें करीब 2 घंटे का समय लगा।
मौसम विभाग के अनुसार, कई जगह भारी बारिश होने के आसार हैं। कई अन्य इलाकों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, कई जिलों में तेज बारिश होगी। इसके चलते मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में भारी बारिश का अनुमान है। वहीं, अन्य जगहों पर भी बारिश होगी। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि कुछ जगहों पर बिजली गिरने का खतरा भी बना है।
शनिवार दिनभर रुक-रुक कर रिमझिम बारिश होने के बाद रात को जब लोग सोने की तैयारी कर ही रहे थे कि अचानक शहर के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। देखते ही देखते शहर के कई इलाकों में भारी जलभराव होने लगा। जिसके बाद पुलिस और आपदा कंट्रोल के नम्बर पर मदद के फोन कॉल्स की झड़ी लग गई।
पहले सड़कें लबालब होने लगीं फिर लोगों के घरों में पानी भरने लगा। घण्टाघर के आसपास, रायपुर, राजपुर, आइएसबीटी, पटेल नगर, खुड़बड़ा, लक्खीबाग, टीएचडीसी देहराखास, पामसिटी, बंजारावाला, मोथरोवाला और कारगी चौक के आसपास के तमाम इलाकों में लोगों के घरों में पानी घुस गया। जिससे बड़े पैमाने पर नुकसान की खबरें भी आईं।
मूसलाधार बारिश के बीच अचानक से घरों में तीन से चार फीट तक पानी भरने से लोगों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। सड़कों पर पानी जमा होने के बाद इतनी जल्दी घरों में घुसा की कई जगह तो लोगों को सामान संभालने तक का मौका नहीं मिला। जिससे फर्नीचर के अलावा लोगों का अन्य सामान भी खराब हो गया। जलभराव के कारण लोगों के घरों और दुकानों में फर्नीचर के अलावा अन्य सामान भी खराब हो गया। कुछ इलाकों में जहां जलभराव के बीच लोग अपना सामान समेटने लगे वहीं कई जगह लोग खुद को सुरक्षित करने के लिए घर को जस का तस छोड़कर दूसरी मंजिल पर चले गए। देहराखास टीएचडीसी कॉलोनी के ब्लॉक नम्बर 59 में सड़क पर खड़ीं बाइकों के ऊपर से होकर पानी बहने लगा। जबकि कारें भी आधी-आधी पानी में डूब गईं। उधर, गोविंद गढ़, सुमन नगर में बारिश ने फिर कहर बरपाया।
मसूरी-देहरादून मार्ग पर कोलूखेत पानी वाले बैंड मार्ग के पास भारी भूस्खलन हो गया। इसके बाद से ही दून मसूरी मार्ग बंद हो गया है। इससे पहले भी मसूरी-देहरादून कोलू खेत पानी वाले बैंड के पास मार्ग का करीब 60 मीटर हिस्सा ढह जाने से रास्ता बंद हो गया था। वहीं, बदरीनाथ हाईवे भी क्षेत्रपाल और भनेरपाणी में मलबा आने से बंद हो गया है। जिले में अभी भी 26 ग्रामीण संपर्क मार्ग बंद हैं।
लालपुल से कारगी चौक जाने वाली सड़क पर ब्लेसिंग फार्म के पास सड़क पर दो फीट तक पानी बहने लगा। खेतों से आ रहा पानी, नदी की तरह सड़क पार कर रफ्तार के साथ बहने लगा। जिससे सड़क पर आवाजाही जोखिमभरी हो गई। यहां से गुजर रहे कुछ बाइक सवार तो हादसे का शिकार होते-होते बचे। वहीं, टीएचडीसी देहरखास में लोगों की मदद को जा रही चीता पुलिस की टीम भी यहां फंस गई और आगे नहीं जा पाई।
[the_ad_placement id=”sidebar-feed”]