-ग्लोबलबिहारी ब्यूरो
नई दिल्ली: वरिष्ठ पत्रकार, लेखक एवं पर्यावरणविद ज्ञानेन्द्र रावत को गत दिवस अम्बेडकर इंटरनेशनल सेन्टर स्थित भीम सभागार में पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ठ योगदान व जनजागरण हेतु ‘‘जे पी अवार्ड-2019‘‘ से सम्मानित किया गया। श्री रावत को यह सम्मान केन्द्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री श्री महेन्द्र नाथ पाण्डेय, गोवा की राज्यपाल एवं प्रख्यात साहित्यकार डा. मृदुला सिन्हा, सिक्किम के पूर्व राज्यपाल डा. बाल्मीकि प्रसाद सिंह ने प्रदान किया। सम्मान स्वरूप श्री रावत को एक स्मृति प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र एवं अंग वस्त्र भेंट किया गया। सम्मान समारोह के आयोजक जयप्रकाश केन्द्र के महासचिव श्री अभय सिन्हा के अनुसार केन्द्र लोकनायक जयप्रकाश अंर्तराष्ट्र्ीय अध्ययन विकास केन्द्र प्रतिवर्ष लोकनायक की स्मृति में यह सम्मान समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ योगदान देने वाली महान विभूतियों को प्रदान करता है। उल्लेखनीय है कि श्री रावत इससे पूर्व गंगा सम्मान, गंगा सेवा सम्मान, नदी-जल संरक्षण सम्मान, हिन्दी पत्रकारिता सम्मान, हिन्दी में विज्ञान लेखन पत्रकारिता सम्मान, महेश गुप्ता स्मृति सृजन सम्मान, संस्कार सम्मान, ग्रीन इंडिया अवार्ड, पर्यावरण रत्न सम्मान, पर्यावरण भूषण सम्मान आदि अनेकों सम्मान-पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके हैं। पर्यावरण पर लिखीं उनकी पुस्तकें विश्वविद्यालयों में पर्यावरण के पाठ्यक्रम में संदर्भ ग्रंथ के रूप में शामिल हैं। इसके अलावा श्री रावत की महात्मा गांधी, चौधरी चरण सिंह, डा. अम्बेडकर, ग्रामीण विकास की दशा, स्त्री त्रासदी, संचार माध्यम, पत्रकारिता, पर्यावरण, शिक्षा, दलित महिलाएं, इक्कीसवीं सदी में दलितों की दशा और दिशा पर लिखीं पुस्तकें काफी चर्चित हैं।
इस अवसर पर केन्द्र द्वारा नेशनल यूथ प्रोजेक्ट के संस्थापक डा. एस.एन. सुब्बाराव, प्रसिद्ध कत्थक नृत्यांगना पद्मश्री शोभना नारायण, डा. अनुभा पुंढीर, गोवा की राज्यपाल डा.मृदुला सिन्हा, रिटायर्ड एडमिरल एस.के. झा, साहित्यकार डा. गंगा प्रसाद विमल, उत्तर प्रदेश के डीजीपी संचार श्री महेन्द्र मोदी, फिरोजाबाद के कारागार अधीक्षक मो. अकरम खान, प्रख्यात फिल्मकार श्री मधुर भंडारकर, श्री अनिल कुमार सिन्हा, पूर्व निदेशक सीबीआई, प्रख्यात हाकी खिलाड़ी श्री अशोक कुमार, डा. कविता भट्ट, हंसराज कालेज की प्राचार्या डा. रमा व डा. रेखा मेहरा, एनडीएमसी की सचिव डा. रश्मि सिंह आई ए एस, श्री अरविन्द कुमार गोयल, स्वामी महेश गिरी सहित कला, संस्कृति, साहित्य, स्वास्थ्य, प्रशासनिक, रक्षा, पत्रकारिता, महिला सशक्तिकरण, आर्थिक, कानूनी आदि विभिन्न क्षेत्रों की 24 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्र्ीय उपाध्यक्ष श्री श्याम जाजू, पूर्व सांसद शरद त्रिवेदी,ज्योतिषाचार्य श्री पवन सिंन्हा,पर्यावरणविद भूगर्भ विज्ञानी श्री प्रभुनारायण, विश्व जल परिषद के सदस्य शिक्षाविद व गिफ्ट के अध्यक्ष डा. जगदीश चैधरी, डा. मंजू डागर, श्री मनुज प्रताप सिंह, श्रीमती राधा रावत, समाजसेवी श्री भगवान सिंह एवं पर्यावरण कार्यकर्ता श्री प्रशांत सिन्हा, श्रीमती जयश्री सिन्हा, श्री गगनदीप सिंह, श्रीमती जया श्रीवास्तव, श्री आशीष शर्मा व श्रीमती श्वेता कंचन, फिल्मकार श्री श्याम सुंदर सिंह सहित बड़ी संख्या में पत्रकार, शिक्षाविद, संस्कृतकर्मी, समाजसेवी व अधिकारियों आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय थी।