नयी दिल्ली: ग्लोबल बिहारी के स्तम्भकार एवं पर्यावरणविद ज्ञानेन्द्र रावत को आज दिल्ली के गांधी शांति प्रतिष्ठान में प्रसिद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शुभकरण चूडी़वाला की स्मृति में अमर शहीद तिलका मांझी राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान ज्ञानेन्द्र रावत को प्रसिद्ध गांधीवादी व गांधी शांति प्रतिष्ठान की अध्यक्ष रहीं गांधीवादी विचारक राधा भट्ट और भारतीय जनता पार्टी के महासचिव सासंद दुष्यंत गौतम ने प्रदान किया।
गौरतलब है कि यह सम्मान श्री रावत को पत्रकारिता में उल्लेखनीय योगदान व पर्यावरण रक्षा की दिशा में जनजागरण हेतु प्रदान किया गया।
इस अवसर पर प्रख्यात साहित्य कर्मी सविता चड्ढा, शालिनी श्रीनेत, पर्यावरणविद, समाजसेवी एवं ग्लोबल बिहारी के स्तम्भकार प्रशांत सिन्हा तथा कौशल किशोर आदि असंख्य शिक्षाविद, समाज विज्ञानियों, पर्यावरणविद, साहित्यकारों की उपस्थिति उल्लेखनीय थी।
समारोह के प्रारंभ में समारोह के सूत्रधार वरिष्ठ पत्रकार, गांधीवादी प्रसून लतांत ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया और अमर शहीद तिलका मांझी के बलिदान पर प्रकाश डाला।
– ग्लोबल बिहारी ब्यूरो