नयी दिल्ली: कोरोना काल में पीड़ित और प्रभावित होने वाले कलाकारों के लिए फंड जुटाने के उद्देश्य के लिए कला संस्कृति और विचारों के लिए कार्य करने वाली देश की सबसे बड़ी संस्था संस्कार भारती ने ‘ पीर पराई जाणें रे ‘ वर्चुअल कन्सर्ट आयोजित किया जिसमें देश के प्रतिष्ठित शास्त्रीय कलाकारों फिल्म के जाने माने पार्श्व गायकों ने मनोरम प्रस्तुतियां दीं । अभिनेता अक्षय कुमार, अनुपम खेर, फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर, प्रकाश झा ,सुभाष घई, राज्य सभा सांसद सोनल मानसिंह, प्रख्यात कत्थक नर्तक पंडित बिरजू महाराज ने संदेश के माध्यम से जहां संस्कार भारती की इस पहल का समर्थन किया वहीं देशवासियों से कलाकारों की सहायता और सहयोग के लिए आगे आने की अपील भी की।
यह भी पढ़ें : कोरोना पीड़ित और प्रभावित होने वाले कलाकारों के लिए कला कन्सर्ट
सरोद वादक अमजद अली खान, गायक हरिहरण, शंकर महादेवन, सोनू निगम, कैलाश खेर, दलेर मेहंदी, अनूप जलोटा, सुरेश वाडेकर ,अनुराधा पौडवाल, रिचा शर्मा, हंसराज हंस, वसिफुद्दीन डागर, अनवर खान, कविता सेठ, मधु श्री जैसे श्रेष्ठ कलाकारों ने संदेश देने के साथ ही मनोरम प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम को सार्थक बना दिया। गीतकार मनोज मुंतसिर और गायिका मालिनी अवस्थी ने पूरे कन्सर्ट को होस्ट किया।
उल्लेखनीय है संस्कार भारती द्वारा कला क्षेत्र की वर्तमान चुनौतियों एवं कलाकारों के संघर्ष पर ‘पीर पराई जाणे रे’ पहल अभियान से कलाकारों की सहायता की शुरुआत की है। महामारी के इस कठिन समय में केंद्र सरकार एवं विभिन राज्य सरकारों को भी संस्कृतिकर्मियो की समस्याओं से अगवत करवाने हेतु ज्ञापन भी सौंपे गए हैं।
अभियान के अध्यक्ष प्रसिद्ध गायक और सांसद हंसराज हंस हैं।
– ग्लोबल बिहारी ब्यूरो