ज्ञान वापी मस्जिद प्रकरण
वाराणसी: ज्ञान वापी में कथित तौर पर प्रकट हुए आदि विश्वेश्वर के पूजन व भोग हेतु आज श्री विद्या मठ से जाते हुए ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती के शिष्य प्रतिनिधि स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी महाराज को प्रशासन द्वारा रोके जाने के प्रतिकार स्वरूप अन्न जल त्याग कर जहाॅ स्वामिश्रीः को मठ के गेट पर रोका गया, वे वहीँ बैठ गए ।
ज्ञात हो कि ग्लोबल बिहारी में प्रकाशित अपने लेख में उन्होंने आज शनिवार को स्वयं आदि विश्वेश्वर का पूजन करने की घोषणा की थी। उन्होंने लिखा था कि आदि विश्वेश्वर भगवान् की पूजा शुरू करने की आज्ञा उन्हें उनके गुरु पूज्यपाद अनन्तश्रीविभूषित उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर एवं पश्चिमाम्नाय द्वारका शारदापीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती जी महाराज, जो मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य लाभ कर रहे, ने दी थी।
यह भी पढ़ें: केन्द्र सरकार उपासना स्थल अधिनियम 1991 को तत्काल समाप्त करे
मठ के प्रेस प्रभारी संजय पाण्डेय ने आज एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि हनुमान जी से स्वामिश्रीः को शक्ति प्रदान करने हेतु व आदि विश्वेश्वर के पूजन व भोग प्रसाद का मार्ग प्रशस्त हो इसी मंगलकामना को लेकर कल रविवार को सायं 4 बजे शिव काशी मंच की ओर से श्रीविद्यामठ में काशी की धर्मप्राण जनता व भक्त 11 बार हनुमान चालीसा का सस्वर पाठ करेंगे।
– ग्लोबल बिहारी ब्यूरो