नयी दिल्ली: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृज भूषण शरण पर यौन शोषण का आरोप लगा उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन करने वाली महिला पहलवानों के सम्बन्ध में आज केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सरकार की मंशा किसी व्यक्ति विशेष को बचाने की नहीं है।
आज खाप नेता चौधरी राजेंद्र सिंह मलिक (गठवाला खाप) के नेतृत्व में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के एक तीन-सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल से इस मामले में बातचीत के दौरान ठाकुर ने आश्वासन दिया कि जल्द ही जांच पूरी होने पर पुलिस एवं न्यायालय अपना कार्य निष्पक्षता के साथ करेंगे। “हमारे लिए महिला खिलाड़ियों का सम्मान सर्वोपरी है,” उन्होंने कहा।
वार्ता में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक एवं पीजेंट वेलफ़ेयर एसोसिएशन के चेयरमैन अशोक बालियान भी शामिल रहे।
खेल मंत्री को दिए एक ज्ञापन में प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि महिला कुश्ती खिलाड़ियों द्वारा बृज भूषण शरण पर यौन उत्पीड़न के आरोप के मुद्दे पर 3 जून 2023 को गठवाला खाप के चौधरी की अध्यक्षता में सर्वखाप की एक पंचायत ग्राम लिसाढ़ जनपद शामली में हुई थी, जिसमे पारित प्रस्तावों को केन्द्रीय खेल मंत्री, भारत सरकार को अवगत कराने का निर्णय लिया गया था।
आज प्रतिनिधिमंडल ने खेल मंत्री को खाप पंचायत इन निम्नलिखित प्रस्तावों से अवगत कराया:
1. महिला रेसलरों की एफआईआर पर पुलिस की निष्पक्ष व् अतिशीघ्र जाँच हो।
2. महिला रेसलरों की एफआईआर पर पुलिस की जाँच में आरोपियों के दोषी पाए जाने पर तय समय सीमा में केस का निर्णय हो।
3. केंद्र सरकार महिला खिलाडियों, खेल संघों व खेल एकेडमियों से महिला खिलाडियों की समस्याओं पर चर्चा कर उचित दिशा-निर्देश जारी करे, ताकि उनके साथ कोई यौन उत्पीड़न या भेदभाव की घटना न हो सके।
4. सभी खेल संघों, खेल एकेडमियों में नेशनल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट कोड ऑफ़ इंडिया (एनएसएफ़) 2011” के अनुसार यौन उत्पीड़न की घटनाओं की शिकायत सुनने के लिए “आंतरिक शिकायत समिति” के गठन को अनिवार्य किया जाए।
5. सभी खेल संघों, खेल एकेडमियों में नेशनल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट कोड ऑफ़ इंडिया (एनएसएफ़) के अनुसार अविलम्ब प्रबंध समिति का गठन हो
6. आंदोलन के दौरान खिलाड़ियों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाय।
– ग्लोबल बिहारी ब्यूरो