– अनिल शर्मा*
जालौन: प्रदेश में 61 और बुंदेलखंड की 20 सूख चुकी नदियों को पुनर्जीवित किया जाएगा। यह बात उत्तर प्रदेश के जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने कही| वह आज स्थानीय लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण गृह में पत्रकारों से विशेष भेंटवार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा राज और समाज मिलकर प्रदेश की 61 और बुंदेलखंड की 20 सूखी नदियों को पुनर्जीवित करने के लिए प्रदेश सरकार ने जो कार्य योजना बनाई है उसमें समाज के जागरूक लोगों को भी सहयोग करना होगा |
निषाद ने कहा कि सरकार की मंशा है की प्रदेश और बुंदेलखंड की सूख चुकी नदियों को पुनर्जीवित किया जाए| उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो हर घर को नल से जल देने की जो महत्वाकांक्षी योजना शुरुकी है, इससे बुंदेलखंड और प्रदेश के गांव गांव में गांव गांव में बरसों से पेयजल के लिए परेशान लोगों को राहत मिलेगी उन्होंने कहा की पुरानी पेय जल योजना को रेटृो फिटिग योजना के जरिए चालू करने का खाकॎ तैयार कर लिया गया है |
एक सवाल के जवाब में निषाद ने कहा कि बुंदेलखंड को पेयजल और सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराना सरकार का लक्ष्य है| इसके लिऐ केन बेतवा लिंक परियोजना पर तेजी से काम किया जा रहा है| उन्होंने कहा आजकल बुंदेलखंड में जो पानी के आरो प्लांट लगाए गए हैं उनमें पानी के प्यूरिफाई करने के लिए बहुत ज्यादा लगभग 25 परसेंट पानी को व्यर्थ में बर्बाद किया जाता है इसी तरह से लोगों ने तमाम घरों मैं हैंडपंपों में जो सबमर्सिबल लगा रखे हैं उसके चलते हजारों लीटर पानी व्यर्थ में बर्बाद होता है इसके लिए बुंदेलखंड के प्रत्येक जिले में डीएम की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी बनाई जाएगी जो पानी की बर्बादी को रोकने के लिए उचित कदम उठाएगी| इसके अलावा किसानों को तेल क्षेत्र के ग्रामों में कैसे सिंचाई हेतु पानी मिले इसके लिए पूर्व सरकारों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर कड़ाई से रोक लगाते हुए अधिकारियों को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वह हर हालत में टेल क्षेत्र के किसानों को सिंचाई हेतु जल उपलब्ध कराएं |
उन्होंने कहा कि डार्क जोन वाले क्षेत्रों में विशेषज्ञों से वार्ता करके सरकार ग्राउंड वाटर का स्तर कैसे बढ़े इस पर भी कार्य कर रही है| एक सवाल के जवाब में निषाद ने कहा कि हर घर को नल से जल देने की जो योजना चल रही है उसकी निर्माणाधीन इकाइयों का वे औचक निरीक्षण कर रहे हैं| साथ ही उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के शासन काल मे चाहे ऐरच बांध के निर्माण तथा अन्य कुछ पेयजल योजनाओं जिनकी शिकायत मिली थी उसमे भारी भ्रष्टाचार हुआ है उसकी जांच कराई जा रही है|
*वरिष्ठ पत्रकार