[the_ad_placement id=”adsense-in-feed”]
-खुशबू
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन 31 अगस्त तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा, “सप्ताह में दो दिनों का लॉकडाउन 31 अगस्त तक बढ़ाया जा रहा है। बकरीद के मौके पर एक अगस्त को लॉकडाउन नहीं रहेगा।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2 , 5, 8, 9, 16, 17, 23, 24 और 31 अगस्त को राज्य में पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। उन्होंने कहा, ” दो दिन का लॉकडाउन ज्यादातर शनिवार और रविवार को लागू किया जाएगा। लेकिन ईद जैसे त्यौहार और स्वतंत्रता दिवस शनिवार को ही पड़ रहे हैं, इसलिए किसी और दिन लॉकडाउन लागू किया जाएगा।”
[the_ad_placement id=”content-placement-after-3rd-paragraph”]
20 जुलाई को पश्चिम बंगाल सरकार ने सप्ताह में दो दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में 19502 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है और 1411 मरीजों की मौत हो चुकी है। 39917 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं।
-साक्षी पटवाल द्वारा सम्पादित
[the_ad_placement id=”sidebar-feed”]