[the_ad_placement id=”adsense-in-feed”]
राज्यों से : उत्तराखंड
– साक्षी पटवाल
देहरादून: उत्तराखंड पुलिस ने बिना अनुमति बैलगाड़ी यात्रा निकालने के आरोप में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत 39 कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर मंगलवार को आपदा प्रबंधन अधिनियम और धारा 188 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है। ज्ञात हो कि पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने के विरोध में रावत ने सोमवार को ओएफडी केंद्रीय विद्यालय से शिव मंदिर रायपुर तक बैलगाड़ी यात्रा निकाली थी और साथ ही मंदिर में पूजा-अर्चना भी की थी। रायपुर थाना प्रभारी अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि यात्रा के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं किया।
[the_ad_placement id=”content-placement-after-3rd-paragraph”]
करोना महामारी के दौरान आदेशों की अवहेलना करने पर हरीश रावत, रांझावाला पार्षद अमित भंडारी, हेमा पुरोहित, पूर्व प्रधान रायपुर घनश्याम पाल, आशीष गुसाईं, बलबीर पंवार, प्रभुलाल बहुगुणा, गुलजार अहमद, विनीत डोभाल, रोबिन पंवार, मोहन काला, सुलेमान अली के साथ ही अन्य 20 से 25 कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मुकदमा रायपुर थाने के दरोगा प्रदीप चौहान ने दर्ज कराया है।
इस बीच मंगलवार को रावत पेट्रोल व डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ विरोध में फिर वे राजभवन की ओर धरना देने जा रहे थे पर पुलिस ने रावत समेत सभी कांग्रेसियों को रास्ते में ही रोक दिया जिस पर वे सड़क पर ही बैठ गए और कहा कि भले ही उनकी गिरफ्तारी हो जाए लेकिन वह वापस घर नहीं लौटेंगे।
हरीश रावत 14 जून को नई दिल्ली से देहरादून आए थे। जहां पर वह 14 दिन होम क्वारंटीन रहे थे, रविवार को ही उनकी यह अवधि खत्म हुई थी।
[the_ad_placement id=”sidebar-feed”]