[the_ad_placement id=”adsense-in-feed”]
राज्यों से: हरियाणा
– लता
चंडीगढ़: हरियाणा में नशीले पदार्थो के मामले दिन प्रतिदिन सामने आ रहे है। युवाओं में नशे का प्रचलन बढ़ता जा रहा है। हाल में ही, 31 मई को, यहाँ पुलिस ने नशीले पदार्थ का सौदा करने वाले एक गिरोह को गिरफ़्तार किया था और उनसे करोड़ों रुपए मूल्य का 2179 किलोग्राम 327 ग्राम मादक पदार्थ जब्त किया था।
गौरतलब है कि लॉक डाउन के बावजूद हरियाणा में नशे का कारोबार धड़ल्ले से चलता रहा है और नशीले पदार्थो कि तस्करी की खबरें बढ़ती जा रही है। हरियाणा पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने बताया दो महीने के लॉकडाउन में एनडीपीसी एक्ट के तहत 326 मामले दर्ज किए गए और 23 मार्च से 23 मई 2020 के बीच 506 आरोपियों को ड्रग्स रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
चंडीगढ़ में 31 मई को किये छापे में पुलिस ने 288 किलो 341 ग्राम गांजा, 1341 किलो 462 ग्राम चूरा/डोडा पोस्त, 14 किलो 91 ग्राम हेरोइन, 11 किलो 6 ग्राम अफीम, 331 किलो 514 ग्राम चरस, 844 ग्राम स्मैक, 23 किलो डोडा पोस्त, 115 किलो अफीम की पोधे, 92,035 नशीली प्रतिबंधित गोलियां/कैप्सूल और 1565 सिरप जब्त किए थे।
[the_ad_placement id=”content-placement-after-3rd-paragraph”]
इसी के साथ ही दूसरा मामला सामने आया है गोहाना सिटी थाने से सूचना के आधार पर आर्य नगर गोहाना से एक महिला व पुरुष को नशीले पदार्थ की तस्करी करते हुए पकड़ा गए। पुलिस ने महिला के पास से 410 ग्राम गांजा और पुरुष से 540 ग्राम गांजा पती जब्त की। इन दोनों के ऊपर करवाई जारी है। पोलिस ने दोनों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है और उसी के साथ यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ये लोग कहां से गांजा पति लाते थे और कब से यह कारोबार शुरू किया गया। गोहाना सिटी थाने कि एसएचओ निर्मल सिंह ने बताया कि गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर ये करवाई की गई और बताया की दोनो के खिलाफ विभिन धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
इन गिरफ्तारियों के अलावा हरियाणा पुलिस को सूचना है कि लॉकडाउन में ड्रग्स डीलर मादक पदार्थों को अलग अलग क्षेत्रों में पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं । नार्कोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सबस्टेंस एक्ट के अंतर्गत सर्वाधिक 97 मामले सिरसा जिले में दर्ज लिए गए जबकि फतेहबाद में 41 मामले और रोहतक जिले में 27 मामले दर्ज किए गए।
परन्तु यदि जानकार सूत्रों की बात मानें तो पुलिस के नाक तले चंडीगढ़ में नशीले पदार्थ बेचने का काम काफी सालों से चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक कुछ जगह इस तरह की गतिविधियों के लिए काफी जानी हुई है जिनमें से चंडीगढ़ के सेक्टर – 25, सेक्टर – 38, सेक्टर – 45 और बर्डेल जैसे जगह का नाम सामने आया है । यहां पर 10 से 15 साल से यह काम हो रहा है। सोचने वाली बात है कि पुलिस ने इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। सवाल ये उठता है कि अगर ये बात सच है और इतने सालों से ये नशीले पदार्थो कि तस्करी इन जगह पर हो रही थी तो पोलिस को सूचना क्यों नहीं मिली ? और सूचना मिली तो अब तक इस पर कड़े कदम क्यों नहीं उठाए गए?
हालांकि पुलिस महानिदेशक यादव के इस कथन से एक उम्मीद जगी है कि पुलिस ने नाइट डॉमिनेशन व नाको पर सख्ती से निगरानी रखी है और सभी अवैध व गैरकानूनी गतिविधियों की रोकथाम के लिए मुस्तैदी रखी है। उम्मीद करनी चाहिए कि इसके परिणाम जल्दी ही आएंगे।
[the_ad_placement id=”sidebar-feed”]