[the_ad_placement id=”adsense-in-feed”]
राज्यों से: उत्तराखंड
– साक्षी पटवाल
देहरादून: देहरादून में आज सुबह चुक्खूवाला इलाके में एक इमारत गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई। नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स के डायरेक्टर जनरल सत्य प्रधान ने बताया कि मलबे से 3 शव और 3 लोगों को जिंदा निकाला गया है। बचाव का काम जारी है। मारे गए लोगों में 8 साल की एक बच्ची और दो महिलाएं शामिल हैं। इनमें से एक महिला गर्भवती थी।
हादसा बुधवार रात करीब 1:30 बजे देहरादून के चुक्खूवाला इलाके की इंदिरा कॉलोनी के एक घर पर पुश्ता गिरने से मकान ढह गया। यह हादसा तेज बारिश के कारण एक बाउंड्री वॉल गिरी, इससे टकरा कर इमारत भी ढह गई। अभी एक-दो लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। मकान ढहने की आवाज सुनकर आसपास के तमाम लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस और प्रशासन को सूचना दी गई। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया गया। स्थानीय लोगों ने भी राहत कार्य में सहयोग देना शुरू किया।
उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है। राज्य में बीते दो-तीन दिन से तेज बारिश हो रही है। यहां गंगा, यमुना, शारदा नदियां उफान पर हैं। भूस्खलन और पानी के तेज बहाव के साथ आए मलबे के कारण बद्रीनाथ हाईवे और देहरादून-मसूरी मार्ग बंद हो गया है। उधर, उत्तरकाशी में यमुनोत्री मार्ग शुक्रवार से ही बंद है। प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश की वजह से 54 सड़कें बंद हो गई हैं। बारिश कम होने से सड़कों को खोलने के काम में तेजी आई है लेकिन बड़े स्तर पर क्षतिग्रस्त हुई कई सड़कों को अभी तक नहीं खोला जा सका है। लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता हरिओम शर्मा ने बताया कि सड़कों को खोलने के काम में तेजी लाई जा रही है। उन्होंने बताया कि राज्य के सभी राजमार्ग, स्टेट हाईवे और जिला मार्गों को खोल दिया गया है। लेकिन कुछ लिंक मार्ग खुलने अभी बाकी है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार 15 जुलाई को पिथौरागढ़, नैनीताल और चंपावत जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। 16 जुलाई को देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल और पौड़ी में भारी बारिश होने की संभावना है। 17 जुलाई को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।