आशीष कुमार, वैज्ञानिक- सी/ हिंदी अधिकारी तथा डॉ. संजय ओ’नील शॉ, प्रमुख, क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र, गुवाहाटी
गुवाहाटी: क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र गुवाहाटी को विगत वर्ष हिंदी में सर्वाधिक कार्य करने के लिए पुरस्कृत किया गया. 29 सितंबर 2020 को हिंदी पखवाड़े के समापन समारोह के अवसर पर सुश्री रेवा शर्मा उपनिदेशक, राजभाषा (सेवानिवृत्त) भारत मौसम विज्ञान विभाग, नई दिल्ली ने वेब द्वारा सभा को संबोधित किया तथा सभी को हिंदी पखवाड़े में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए बधाई दी. केंद्र के प्रमुख डॉ. संजय ओ’नील शॉ बिहार से ताल्लुक रखते हैं और हिंदी के प्रख्यात साहित्यकार स्वर्गीय रोबिन शॉ ‘पुष्प’ के सुपुत्र हैं ।
हिंदी पखवाड़े के अवसर पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जैसे टिप्पणी लेखन, शब्द अनुवाद, वाद- विवाद, कविता पाठ, पत्र लेखन इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. श्री जयंत गांगुली, मौसम विज्ञानी-ए को विगत वर्ष हिंदी में सर्वाधिक कार्य करने के लिए ‘हिंदी रत्न’ का पुरस्कार दिया गया.
इस अवसर पर डॉ. संजय ओ’नील शॉ, प्रमुख, क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र, गुवाहाटी तथा श्री आशीष कुमार, वैज्ञानिक- सी/ हिंदी अधिकारी तथा कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया. साथ-ही-साथ श्री अंकित कुमार वैज्ञानिक सहायक ने धन्यवाद ज्ञापन दिया.
– ग्लोबलबिहारी ब्यूरो