[the_ad_placement id=”adsense-in-feed”]
– साक्षी पटवाल
देहरादून: कोरोना महामारी की स्थिति में सुधार को देखते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रविवार को कहा कि अब सोमवार से हर दिन राजधानी देहरादून में कोरोना कन्टेनमेंट जोन को छोड़कर हर दिन सुबह 5 बजे से रात 8 बजे के बीच सभी प्रकार की गतिविधियों की अनुमति दी जाएगी । मुख्यमंत्री ने कहा कि 29 जून से उत्तराखंड की दुकानों को रात 8 बजे तक खुला रहने की अनुमति दे दी गयी है। साथ ही उन्होंने कहा है कि शनिवार को अब से लॉकडाउन नहीं लगेगा परंतु रविवार को साप्ताहिक लॉकडाउन होगा।
हरिद्वार में भी अस्थि विसर्जन के लिए बाहर से आने वाले लोगों की असुविधा को देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट सी रविशंकर ने आज से नई व्यवस्था लागू की है। इसके तहत, अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार आने वाले लोग अगर चाहेंगे तो अधिकतम 24 घंटे तक यहां प्रवास कर सकेंगे। रविशंकर ने बताया कि ऐसे लोगों को क्वारंटीन नहीं किया जाएगा, लेकिन लॉकडाउन के सारे नियमों का पालन करना होगा। यात्री को ठहराने वाले होटल, अतिथि गृह या धर्मशाला संचालक को उनका पूरा विवरण रखना होगा ताकि जरूरत पड़ने पर उनका पता चल सके। अभी तक नारसन बॉर्डर से केवल छह घंटे का ही पास दिया जाता था, लेकिन इस अवधि में कई बार अस्थि विसर्जन कर लौटना संभव नहीं हो पा रहा था।
[the_ad_placement id=”content-placement-after-3rd-paragraph”]
उत्तराखंड के 5 जिलों में 112 सम्मिलन क्षेत्र है। इनमें से हरिद्वार क्षेत्र के 69, देहरादून से 29, 3 उधम सिंह नगर से, टिहरी गढ़वाल जिले से 10 और एक उत्तरकाशी जिले से। शनिवार को उत्तराखंड में कोरोना के कुल 66 नए मामले सामने आए, राज्य में मामलों की कुल संख्या 2,791 हो गई है, जिनमें से 1,912 लोग ठीक हो गए हैं। कोविड-19 के लिए राज्य नियंत्रण कक्ष के अनुसार राज्य में सक्रिय कोरोना के मामले 827 है और 37 लोगों की मौत हुई है।
[the_ad_placement id=”sidebar-feed”]
बहुत बढ़िया काम