[the_ad_placement id=”adsense-in-feed”]
– साक्षी पटवाल
भोपाल: प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया, संपूर्ण टेस्ट के बाद वह पूर्ण रूप से स्वस्थ है। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। देश में किसी मुख्यमंत्री के कोविड-19 होने की यह पहली घटना है। हालांकि झारखंड और कर्नाटक के मंत्रियों ने अपने आप को घर में क्वॉरेंटाइन किया था, लेकिन उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं पाए गए थे।
चौहान अब क्वॉरेंटाइन होने के कारण समीक्षा बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही भाग ले सकेंगे। उनकी अनुपस्थिति में यह बैठक गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, नगरीय विकास एवं प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी करेंगे।
[the_ad_placement id=”content-placement-after-3rd-paragraph”]
शिवराज ने आज 12.10 बजे ट्वीट कर खुद के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, मुझे कोविड-19 के लक्षण आ रहे थे, टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। मेरे साथ रहने वाले लोग क्वारंटाइन में चले जाएं’। साथियों ने यह भी कहा कि, ‘मैं अपने सभी साथियों से अपील करता हूं कि कोविड-19 के जरा भी लक्षण आए तो लापरवाही न बरतें, तत्काल टेस्ट कराएं और उपचार प्रारंभ करें।’
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं कोरोना के दिशा निर्देश का पूरा पालन कर रहा हूं। उन्होंने लोगों से कहा कि कोरोना के मरीज को जिद नहीं करना चाहिए कि हम होम क्वारंटीन में ही रहेंगे या अस्पताल नहीं जाएंगे। हमें डॉक्टर्स के निर्देश का पालन करना चाहिए। इससे घबराने की जरूरत नहीं है। कोरोना का समय पर इलाज हो तो यह बिल्कुल ठीक हो जाता है।’
मुख्यमंत्री 25 मार्च से प्रत्येक शाम को कोरोनावायरस की समीक्षा बैठक करते थे। वह उसमें अतियात बरतते थे, फिर भी उन्होंने उन लोगों से अपील की है, जो उनसे काम के सिलसिले में मिला करते थे वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें।
शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से अपील कि मैं स्वयं भी क्वारंटीन में रहते हुए भी इलाज के दौरान प्रदेश में कोरोना नियंत्रण के हर संभव प्रयास करता रहूंगा। आप सब सावधान रहें, सुरक्षित रहे और गाइडलाइन का पालन जरूर करें, जरा सी असावधानी कोरोना को निमंत्रण देती है।
मध्यप्रदेश में अब तक 25,474 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जिसमें से 17,359 लोग ठीक हो कर घर वापस चले गए हैं। प्रदेश में अभी तक 780 लोगों की मौतें हुई हैं।
लता द्वारा संपादित
[the_ad_placement id=”sidebar-feed”]