[the_ad_placement id=”adsense-in-feed”]
राज्यों से : दिल्ली
– लता
दिल्ली: राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कोरोना संक्रमण से पूरी तरह राहत पा ली है शुक्रवार यानी 26 जून को हुई जांच के मुताबिक उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। आपको बता दे की अब 55 वर्षीय सत्येंद्र जैन पूरी तरह स्वस्थ हो गए है। साकेत के मैक्स अस्पताल में उनका कोरोना इलाज चल रहा था जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आने की वजह से उन्हें आज ही अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है । जानकारी के मुताबिक सत्येंद्र जैन की रिकवरी काफी तेजी से हो रही थी और वे 72 घंटों से बिना ऑक्सीजन के स्थिर थे और सत्येंद्र जैन की सभी रिपोर्ट अच्छी और पहले से बेहतर आने की वजह से उन्हें जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था।
[the_ad_placement id=”content-placement-after-3rd-paragraph”]
सत्येंद्र जैन को तेज बुखार और ऑक्सीजन स्तर गिरने के बाद 16 जून को राजीव गांधी सुपर स्पेशियल्टी अस्पताल में भर्ती कराया गया। कोरोना संक्रमण के लक्षण मिलने के बाद उनका टेस्ट कराया गया जिसमें उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई। लेकिन 17 जून को एक बार फिर वायरस की जांच करने पर उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद उनकी तबीयत और ज्यादा बिगड़ गई और उन्हें फेफड़ों में इंफेक्शन कि समस्या होने लगी। फिर उन्हें प्लाज़्मा थेरपी के लिए 19 जून को दिल्ली के साकेत में स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस दौरान उन्हें ऑक्सीजन के सपोर्ट पर रखा गया था और उनकी तबियत में भी सुधार हुआ।अब क्यूंकि वह पूरी तरह स्वस्थ है तो उन्हें आज ही अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। सूत्रों के मुताबिक सत्येंद्र जैन पिछले कुछ दिनों में जिन लोगो के संपर्क में आए थे उनकी जांच कर डॉक्टर की सलाह से उन्हें क्वारांटाइन में भेजा गया ।
फिलहाल दिल्ली में कोरोना की स्थिति दिन प्रतिदिन भयानक होती जा रही है। देश की राजधानी दिल्ली में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 73,780 मामले आ चुके है जिनमें से 2,429 लोगो की इस संक्रमण की वजह से मौत हो गई है। ऐसे में दिल्ली सरकार और राज्य सरकार दोनों ही इस वायरस से लडने के उपाय सोच रही है इसी के साथ आज दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल ने बढ़ते मामलों पर चिंता ना करने को कहा। केजरीवाल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों मामले इसलिए तेजी से बढ़ रहे हैं क्योंकि टेस्टिंग में तेजी आई है। केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में ज्यादातर लोगों में हल्के कोरोना के लक्षण दिखाई दे रहे है, जिसमें भर्ती होने की जरूरत नहीं है, थोड़ी सावधानी बरत कर मरीज खुद घर पर ही ठीक हो रहे है। इसी के साथ उन्होंने बताया कि आगे आईसीयू वाले बेड बढ़ाए जाएंगे।
केजरीवाल ने कहा कि रोजाना टेस्टिंग करने से एक-एक दिन में 3-3 हजार केस सामने आए है। उन्होंने कहा कि अब इसी तरह से 18 से 20 हजार टेस्ट रोज हो रहे हैं। जबकि पहले 5-6 हजार टेस्ट ही होते थे। केजरीवाल ने कहा जब कम टेस्टिंग में रोज 2 हजार केस आते थे और अब इतनी टेस्टिंग पर भी मरीज सिर्फ 3 हजार या साढ़े तीन हजार तक ही सामने आते हैं। उन्होंने कहा कि अच्छी बात तो यह है कि 74 हजार कुल केस में से 45 हजार लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। लोग तेजी से ठीक हो रहे हैं। इसी के साथ अरविंद केजरीवाल ने होम आइसोलेशन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आज की तारीख में 26 हजार मरीज़ हैं। इनमें से सिर्फ 6 हजार ही हॉस्पिटल में हैं। बाकी घर पर ही इलाज करवा रहे हैं। केजरीवाल ने आगे कहा कि पिछले एक हफ्ते में मरीज़ों के कुल बेड की संख्या 6 हजार के करीब रही है। रोज साढ़े तीन हजार मरीज रोज आ रहे है। इन नए मरीजों को अब बेड की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि होने आइसोलेशन एक सुरक्षा चक्र की तरह काम कर रहा है।
[the_ad_placement id=”sidebar-feed”]