रूबरू
जहां चाह वहां राह की कहावत को चरितार्थ करते हुए आज वांटेड प्रिंस संगीत के क्षेत्र में एक ऐसे मुकाम पर है जहां हाल ही में उनका तीसरा गाना “क्रूज मिसाइल” पंजाब में बेहद लोकप्रिय हो रहा है। परंतु प्रिंस कुमार से वांटेड प्रिंस तक की इनकी यात्रा एक संघर्ष की कहानी है। एक किसान के घर में पैदा होकर प्रिंस पले बढ़े जहां परिवार का संगीत से दूर दूर तक कोई वास्ता नहीं था।
ऐसे में अपना एक मुकाम हासिल करने के लिए उन्हें काफी कठिन परिश्रम करना पड़ा। जहां एक ओर उन्हे घरवालों को समझाना पड़ा तो दूसरी तरफ उनके सामने एक बेहद चुनौतीपूर्ण राह थी। उन्हें अपने आप को अपनी आवाज के बल बूते पर दुनिया के सामने साबित करना था।
महज १५ वर्ष की उम्र में वे नौकरी करने लगे। साथ ही स्वर साधना भी करते और अपने पहले गाने को रिलीज़ करने में उन्हें छ: से सात साल लग गए। आज जब उनका तीसरा गाना लोकप्रिय हो रहा है तो इसका श्रेय वह अपने माता पिता को ही देते हैं।
पंजाबी संगीत में हंसराज हंस, दलेर मेंहदी, गुरदास मान और बब्बू मान जैसे दिग्गज गायक अभी मौजूद है। इसके बीच में अपनी एक जगह बनाने की ख्वाहिश लिए प्रिंस आज भी स्वर साधना में जी जान से जुटे हुए हैं।
आइये देखें उनका नए अंदाज लता के साथ में ज़ूम पर दिया साक्षात्कार:
– ग्लोबल बिहारी ब्यूरो