[the_ad_placement id=”adsense-in-feed”]
राज्यों से: गुजरात
-खुशबू
वडोदरा: बारिश की वजह से वडोदरा में बाढ़ के हालात बनते जा रहे हैं। आजवा बांध के ओवरफ्लो होने के चलते आज उस के दो गेट खोलने पड़े, जिससे विश्वामित्र नदी का जलस्तर बढ़कर 18.50 फीट हो चुका है। नदी का पानी अब शहर के निचले इलाकों में भरने लगा है। शहर के निचले इलाकों में एक से डेढ़ फीट तक बारिश का पानी भर गया है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दो दिन में वडोदरा में भारी बारिश हो सकती है। इससे बाढ़ का संकट बढ़ता जा रहा है।
विश्वामित्र नदी का जलस्तर रविवार रात को कम होकर 17.50 फीट पर पहुंच गया था। लेकिन सोमवार से जारी बरसात के चलते 24 घंटों में ही फिर से एक फीट पानी बढ़ गया। वहीं, आजवा डैम का जलस्तर जो 211 फीट पर था, वह अब बढ़कर 212.20 फीट पर पहुंच गया है। डैम को ओवरफ्लो होने के चलते दो गेट खोले गए हैं, जिससे विश्वामित्र नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ता जा रहा है।
[the_ad_placement id=”content-placement-after-3rd-paragraph”]
मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक भारी बारिश की संभावना जताई है। 19 अगस्त तक राज्य के सभी इलाकों में भारी से अति बारिश की चेतावनी भी दी गई है। वहीं, दक्षिण गुजरात, सौराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। यह स्थिति अगले पांच दिनों तक रहने की संभावना है।
– साक्षी पटवाल द्वारा सम्पादित
[the_ad_placement id=”sidebar-feed”]