फोटो सौजन्य अखिलेश यादव @yadavakhilesh। ट्वीटर
लखीमपुर खीरी: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा की बेकाबू गाड़ी से कुचलकर कम से कम चार आंदोलनकारी किसानों की मौत हो गयी और कई लोग घायल हो गए। पुलिस सूत्रों के मुताबिक उग्र किसानों से बचने के लिए आशीष मिश्रा के ड्राइवर ने गाड़ी की गति बढ़ा दी जिससे वह बेकाबू हो गयी। किसान आज तीन कृषि क़ानून और गन्ने के उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित खरीद मूल्य के विरोध में आज वहां प्रदर्शन कर रहे थे। प्राप्त सूचना के मुताबिक आज केंद्रीय गृह राज्य मंत्री समीप के बनवीर गाँव में आने वाले थे।
आज की घटना के बाद जहां आंदोलनकारी किसानों में रोष है , वहीं विपक्षी दलों ने इसकी जम कर भर्त्सना की है। आंदोलनकारी संयुक्त किसान मोर्चा के घटक दल भारतीय किसान यूनियन के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक ने कहा कि “हम इस बलिदान को बेकार नहीं होने देंगे- किसान सत्याग्रह ज़िंदाबाद!” उन्होंने इस घटना में घायल एक व्यक्ति का वीडियो भी जारी किया।
एक विज्ञप्ति में भाकियु ने किसानों से शांति बनाए रखने की अपील की और साथ ही चेतावनी दी कि सरकार किसान के र्धर्य की और परीक्षा न ले। “किसान मर सकता है पर डरने वाला नहीं है। सरकार होश में आए और किसानों के हत्यारों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी सुनिश्चित करे।” भाकियू ने कहा सरकार होश में ना आई तो भाजपा के एक भी नेता को घर से नहीं निकलने दिया जाएगा।
https://twitter.com/Dmalikbku/status/1444638350804094977?s=19
भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने एक वीडियो जारी कर घटना की सूचना दी और यह भी आरोप लगाया के घटनास्थल में फायरिंग भी हुई।
भाकियू ने आज की घटना में मृतकों के ये निम्नलिखित नाम घोषित किये:
1 गुरविंदर सिंह, उम्र 20 वर्ष, ग्राम मकरोनिया, नानपारा, जिला बहराइच
2 दलजीत सिंह , उम्र 35 वर्ष, ग्राम बंजारा ठट्ठा, नानपारा, जिला बहराइच
3 नक्षत्र सिंह , उम्र 65 वर्ष , ग्राम नयापुरवा, धौरहरा, जिला लखीमपुर खेरी
4 लवप्रीत सिंह , उम्र 20 वर्ष, चौकड़ा फार्म, पलियाकला, जिला लखीमपुर खेरी ।
लखीमपुर खीरी में हुई घटना को लेकर विपक्ष की सियासत भी गर्म हो गई है।
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर जानकारी दी कि “लखीमपुर खीरी में भाजपाइयों द्वारा गाड़ी से रौंदे जाने की घटना में गंभीर रूप से घायल किसान नेता श्री तेजिंदर सिंह विर्क जी से अभी थोड़ी बात हो पाई। उनकी अति गंभीर स्थिति को देखते हुए सरकार तुरंत उन्हें सर्वोत्तम इलाज उपलब्ध कराए।”
एक अन्य ट्वीट में अखिलेश ने कहा: “कृषि कानूनों का शांतिपूर्ण विरोध कर रहे किसानों को भाजपा सरकार के गृह राज्यमंत्री के पुत्र द्वारा, गाड़ी से रौंदना घोर अमानवीय और क्रूर कृत्य है। उप्र दंभी भाजपाइयों का ज़ुल्म अब और नहीं सहेगा। यही हाल रहा तो उप्र में भाजपाई न गाड़ी से चल पाएंगे, न उतर पाएंगे।”
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी वाड्रा ने ट्वीट कर कहा : “भाजपा देश के किसानों से कितनी नफ़रत करती है? उन्हें जीने का हक नहीं है? यदि वे आवाज उठाएँगे तो उन्हें गोली मार दोगे, गाड़ी चढ़ाकर रौंद दोगे? बहुत हो चुका। ये किसानों का देश है, भाजपा की क्रूर विचारधारा की जागीर नहीं है। किसान सत्याग्रह मजबूत होगा और किसान की आवाज और बुलंद होगी।”
भाजपा देश के किसानों से कितनी नफ़रत करती है? उन्हें जीने का हक नहीं है? यदि वे आवाज उठाएँगे तो उन्हें गोली मार दोगे, गाड़ी चढ़ाकर रौंद दोगे? बहुत हो चुका। ये किसानों का देश है, भाजपा की क्रूर विचारधारा की जागीर नहीं है।
किसान सत्याग्रह मजबूत होगा और किसान की आवाज और बुलंद होगी।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 3, 2021
कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने ट्वीट कर कहा :”जो इस अमानवीय नरसंहार को देखकर भी चुप है, वो पहले ही मर चुका है।
लेकिन हम इस बलिदान को बेकार नहीं होने देंगे- किसान सत्याग्रह ज़िंदाबाद!”
जो इस अमानवीय नरसंहार को देखकर भी चुप है, वो पहले ही मर चुका है।
लेकिन हम इस बलिदान को बेकार नहीं होने देंगे- किसान सत्याग्रह ज़िंदाबाद!#FarmersProtest pic.twitter.com/z1NRlGJ8hq
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 3, 2021
– ग्लोबल बिहारी ब्यूरो