– अनिल शर्मा*
उरई (जालौन): जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आज गैंगस्टर एक्ट के आरोपी 7 खनन माफियाओं के द्वारा अवैध ढंग से अर्जित की गई संपत्ति की जांच कर आज यहाँ उनके कुल 9 ट्रकों को कुर्क कर जब्त कर लिया। इन 9 ट्रकों की कीमत 4 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
माधौगढ के थाना प्रभारी विमलेश ने बताया कि 7 उपरोक्त खनन माफियाओं में से 6 माफियाओं का एक एक ट्रक जब्त किया गया है। खनन माफिया राजीव कुमार दूबे के तीन ट्रक जब्त किये गए हैं। इससे माफिया मे हड़कंप मच गया है।
इन सभी अवैध खनन माफिया के विरुध्द पुलिस की रिपोर्ट तथा इनके व्दारा दबंगी से बालू का अवैध खनन किऐ जाने के मामले में जिलाधिकारी चांदनी सिंह ने इन 7 खनन माफियाओं के विरुध्द गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की। जिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन में आज उप जिलाधिकारी माधौगढ़ , सी ओ माधौगढ. थाना प्रभारी माधौगढ और थाना प्रभारी रेंढर ने पुलिस द्वारा पकड़े गए इन माफियाओं के कुल 9 ट्रकों को कुर्क कर उन्हे जब्त कर लिया गया।
इन खनन माफिया के बारे में जानकारी देते हुए माधौगढ थाना प्रभारी विमलेश ने बताया कि इन 7 खनन माफिया में 6 उत्तर प्रदेश तथा एक मध्य प्रदेश से हैं।
इनके नाम हैं –
- राजीव कुमार, निवासी ग्राम मढैया करीलगढ, थाना पछायगांव जिला इटावा
- रजनीश कुमार, निवासी ग्राम महमूदपुर, थाना किशनी, जिला मैनपुरी
- शिवराज, निवासी ग्राम असवा कछार पूर्वी, थाना बढपुरा
- विवेक सिंह तोमर निवासी प्रगति बिहार गोले का मंदिर, ग्वालियर मध्य प्रदेश
- शिवेंद्र, निवासी तिर्वा रोड सौरीख, थाना सौरीख, जिला कन्नौज
- अवनीश कुमार तिवारी, निवासी फिरोजपुर, थाना तिर्वा, जिला कन्नौज
- राजीव कुमार दूबे, निवासी कुच लिया, थाना बेवर, जिला मैनपुरी
ये सभी गैंग बनाकर जिले में अवैध खनन करके आर्थिक लाभ कर रहे थे। इनके विरुध्द थाना माधौगढ मे मुकदमा अपराध संख्या 142/ 22 दर्ज किया गया था।
– वरिष्ठ पत्रकार