प्रयागराज: आज माघ मेले के उपलक्ष्य पर शंकराचार्य शिविर में बहुप्रतीक्षित गौ संसद से जगद्गुरुओं ने कहा कि जो गौ का नहीं वो सनातनी हिन्दू नहीं हो सकता। संतों ने सरकार से मांग की कि रामा गौ की हत्या करने वाले को मृत्युदंड मिले।
गौ संसद से 21 बिंदुओं का घोषणा पत्र जारी हुई और साथ ही 17 फरवरी 2024 के बाद बड़े आंदोलन की तैयारी की घोषणा भी हुई। शंकराचार्य शिविर के मंच से देश भर के गौ सांसदों को गौ रक्षा और गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलावाने का संकल्प भी दिलाया गया।
शारदापीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी श्री सदानंद सरस्वती ने अपने वक्तव्य में कहा कि गौ के लिए की रचनाकर्ता ब्रह्माजी ने स्वयं सभी देवी देवताओं से विचार विमर्श कर माँ की प्रार्थना की तब जा कर गौ माता का इस लोक में आगमन हुआ । गौ किसी एक धर्म या संप्रदाय की वस्तु नहीं अपितु सम्पूर्ण जगत का समभाव से पालन पोषण करने वाली है जैसे की एक माँ अपने सभी शिशुओं के लिए करती है। अतः राजनीति और विद्वेष से परे उठ कर हमें एकजुट हो कर, सबको साथ ले कर अपना ध्येय साधना होगा । तभी संकल्प सिद्ध होगा।
यह भी पढ़ें: गौ संसद के मंच से राष्ट्रव्यापी आंदोलन का होगा सूत्रपात
गौ संसद के अंत में ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने उपस्थित संत समाज और सनातन समुदाय के समक्ष गौ संसद का प्रस्ताव पत्र घोषित किया।
उन्होंने कहा यह गौसंसद इस गौधर्मादेश द्वारा यह उद्घोषित करती है कि –
- हम जिस गौ को राष्ट्रमाता के रूप में प्रतिष्ठित कर अभय प्रदान करने के लिये संकल्पित हैं वह ‘असंकरीकृत मूल भारतीय नस्ल की वेदलक्षणा गाय है’ जिसे यह गौसंसद आज से ‘रामा’ कह कर संबोधित करेगी।
- राष्ट्र का आद्यक्षर रा और माता का आद्यक्षर मा को मिलाने से रामा शब्द बना है।
- यह गौसंसद गौभक्तों के सहयोग से आज ही ‘राष्ट्रीय रामा गौ भक्तायोग’ की स्थापना करने की घोषणा करती है। यह भक्तायोग डीएनए जांच द्वारा देश में विद्यमान सभी रामा गौ की पहचान कर उनके पंजीकरण, सम्मान सहित संरक्षण की दिशा में आगे बढ़ेगा।
- यह गौसंसद आगामी नवसंवत्सर को गौसंवत्सर घोषित करते हुये इसी संवत्सर में रामा गौ की प्रतिष्ठा का विशेष विधान प्रोटोकॉल सुनिश्चित करने का संकल्प लेती है।
- यह गौसंसद विगत गोपाष्ठमी (20 नवंबर 2023 ई.) को दिल्ली के रामलीला मैदान में परामाराध्य परमधर्माधीश ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी ‘1008’ द्वारा रामा गौ को राष्ट्रमाता के रूप में उद्घोषित करने का स्वागत करती है और उसे व्यवहार में लाने का सभी सम्बन्धितों से आग्रह करती है।
- यह गौसंसद देश की केंद्रीय सरकार से मांग करती है कि बहुसंख्यकों की भावना और बहुसंख्यक प्रदेशों के पारित कानूनों के आलोक में गौमाता को भारत देश में राष्ट्रमाता का संवैधानिक सम्मान प्रदान करे।
- जैसे गंगा नदी होकर भी नदी नहीं, जैसे गुरु मनुष्य होकर भी मनुष्य नहीं वैसे ही गाय पशु होकर भी भारतीय संस्कृति में पशु नहीं मानी जाती। अत: गौसंसद मांग करती है कि तत्काल कानूनी तौर पर गौमाता को पशु की श्रेणी से हटाकर माता का सम्मान दिया जाए तथा गोवंश के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु गौमाता को पशु मंत्रालय से हटाकर अविलम्ब गौ मंत्रालय का अलग से गठन किया जाए।
- गौसंसद मांग करती है कि गौमाता एवं गोवंश के विषय को संविधान में राज्य सूची से हटाकर केंद्रीय सूची में डाला जाए।
- गौसंसद यह भी उद्घोषित करती है कि जो भी हिंदू गाय का मांस खाता हो, गाय की हत्या के व्यवसाय या कत्लखानों से जुड़ा हो,गौमांस के क्रय विक्रय के कार्य में समाहित हो या उसकी तस्करी आदि से लाभ या व्यापार करता हो उसे हिंदू धर्म से पूर्णत: बहिष्कृत किया जाए। ऐसे सभी लोगों को व्रात्य घोषित किया जाता है और नवसंवत्सर आरंम्भ होने के पहले तक का समय/अवसर इन पापकृत्यों को छोड़कर प्रायश्चित द्वारा पवित्र हो जाने के लिए दिया जाता है। जब तक वे ऐसा नहीं करते हैं तब तक सभी हिंदुओं अनुरोधात्मक धर्मादेश के द्वारा अनुरोध किया जाता है कि जब तक गोवध से विरत होकर ऐसे लोग प्राश्यचित न करें तब तक सर्वसाधारण हिंदू जन न तो ऐसे लोगों के धार्मिक अनुष्ठान में जायें और न ही इनको अपने धार्मिक अनुष्ठानों में बुलायें। इनके साथ भोज-भात, वैवाहिक आदि संबंध न करें।
- ऐसे लोगों की सूची तैयार कर उनको इस गौधर्मादेश से अवगत कराया जायेगा और आवश्यक होने पर सर्वसाधारण हिंदुओं के सूचनार्थ उनकी सूची जारी की जायेगी।
- दिये गये अवर के बाद भी जो विरत न होंगे उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया जायेगा कि वे 30 दिन के अंदर बताएँ कि गोवध में संलिप्त होने के कारण उन्हें हिंदू धर्म से क्यों न बहिष्कृत कर दिया जाय? और उनके कारण बताने अथवा न बताने पर राष्ट्रीय रामा गौ सेवालय उनके स्थायी बहिष्कार का धर्मादेश जारी करेगा।
- यह गौसंसद स्पष्ट करती है कि शास्त्रों के अनुसार गो हत्या महापाप है। गोहत्यारे व्यक्ति या संस्थाओं का सहयोग और समर्थन करने वाला भी गौहत्या के पाप का भागी होता है। सरकार बनाकर गोहत्या करने वाले राजनीतिक दलों को वोट देना भी मतदाता को गोहत्या का पाप लगाता है अतः समस्त सनातनी हिन्दुओं को गौधर्मादेश द्वारा आदेशित किया जाता है कि वे उन्हीं राजनीतिक दलों को वोट दें जिन्होंने शपथपत्र द्वारा स्पष्ट सार्वजनिक उद्घोष कर दिया हो कि सरकार बनते ही पहला निर्णय रामा गो के सम्मान और अभयदान का करेंगे।
- यह गौसंसद उद्घोष करती है कि हम गौभक्तहिन्दू रामा गौ को राष्ट्रमाता का सम्मान दिलवाकर राष्ट्रमाता रामा का पवित्र दूध-अमृत लेकर अयोध्या जायेंगे और रामलला विद्यमान को रामा दुग्धामृत का भोग लगायेंगे।
- यह गौसंसद सरकारों से अनुरोध करती है कि गौचरान की भूमि देश भर में हजारों हेक्टेयर उपलब्ध है किंतु गोवंश की इस भूमि पर वैध-अवैध निर्माण के द्वारा कब्जा किया गया है जिससे गोवंश निराश्रित सड़को पर आ गया है। अतः यह समस्त गौचरान भूमि अविलंब मुक्त कराई जाए तथा उनमें गौ अभ्यारण्य बनाकर रामा गौमाता को पुनः सौंपा जाए।
- गाय को सनातन धर्म में पशु नहीं, माता की प्रतिष्ठा है। अत: यह गौसंसद इस धर्मादेश के द्वारा हिंदू होने के लिए अनिवार्य नियम तय करती है कि – रामा गौ को माता मानना हिंदू होने की एक अनिवार्य शर्त है।
- गौसंसद ने अनुभव किया है कि प्रयाग के कल्पवास के नियम में गौग्रास का नियम है जिस कारण समस्त तीर्थ क्षेत्रों में कल्पवास के समय गौमाता के लिए गौग्रास हेतु हज़ारों क्विंटल रोटी, अनाज एकत्रित होता है किंतु इन तीर्थ क्षेत्रों में गायों के उपलब्ध न होने के कारण यह गौग्रास कचड़े में नष्ट होता है। इस हेतु गौसंसद मांग करती है कि आगामी कुम्भ में मेला क्षेत्र के सभी सेक्टरों में एक गौधाम अवश्य स्थापित हो जहां गौदर्शन, पूजन और सेवा का सुख हिन्दू जनता कर सके। यह सन्देश रहे कि रामा गाय हिन्दू जीवन का अभिन्न अंग है। साथ ही मेलास्थ समस्त हिन्दुओं कल्पवासियों से अनुरोध किया जाता है कि गौग्रास के रूप में अनाज या रोटी के स्थान पर धन जमा कर गौप्रतिष्ठा के कार्यों एवं गौधामों, गौसेवालयों में इस धन से गौग्रास का पुष्प लें।
- गौसंसद ने अनुभव किया है कि स और श के उच्चारण में पारंगत न होने के कारण गौशाला शब्द को बहुत से लोग प्रमादवश गौसाला बोल जाते हैं जो भावदूषण करता है अतः अनुरोध किया जाता है कि समस्त गौभक्त गौशाला शब्द के स्थान पर गौधाम अथवा गौसेवालय शब्द कर ही चयन करें तथा भारत की समस्त गौशालाएं, गौशाला शब्द का प्रयोग न करके इसके स्थान पर गौधाम अथवा गौसेवालय का प्रयोग करेंगे।
- यह गौसंसद मांग करती है कि संस्कारवान् प्रबुद्ध भारत के निर्माण के लिए 12 वर्ष तक के बालक-बालिकाओं को विद्यालयों, गुरुकुल एवं आंगनबाड़ी आदि के माध्यम से मिड डे मील की तरह निःशुल्क वेदलक्षणा गाय (रामा गौ) का दूध उपलब्ध कराया जाय जिससे वह तेजस्वी, बलवान् एवं संस्कारित हों।
- गौसंसद मांग करती है कि कानून द्वारा विदेशी, जर्सी आदि संकरित गायों पर पूर्ण प्रतिबंध लगे तथा अप्राकृतिक गर्भाधान पर पूर्ण रोक लगाकर भारतीय वेद लक्षण नंदियों का ही प्रयोग किया जाए।
- यह गौसंसद केन्द्र सरकार से मांग करती है कि रामा गौ की हत्या करने वाले को मृत्युदंड की की सजा का अविलम्ब कानून बनायें
- यह गौसंसद चारों पूज्य शंकराचार्यों सहित प्रतिष्ठित अन्य आचार्यों, महामण्डलेश्वरों, महन्थों और सन्तों-विद्वानों का उनके गौमाता राष्ट्रमाता प्रतिष्ठा आन्दोलन के लिये दिये जा रहे आशीर्वाद, सहयोग और समर्थन के लिये आभार जताते हुये निरन्तर इसकी प्राप्ति का विश्वास रखती है।
संगम तट पर जन समुद्र के दर्शन कोई नई बात नहीं है, किन्तु गौ के निमित्त धर्मध्वजा वाहक चतुष्पीठों के शंकराचार्यों का, श्रीमहंतों,
महामंडलेश्वरों का, साधु संत महात्मा और गृहस्थों का एक साथ, एक स्थान पर इकट्ठे होना सनातन संस्कृति के उत्थान के उत्सव सरीखा रहा।
– ग्लोबल बिहारी ब्यूरो