नई दिल्ली: घर में लगे हुए आर.ओ. से फिल्टर करके एक गिलास पानी के बदले पूरी एक बाल्टी पानी बर्बाद जाता है। क्या सरकार को इसके लिए चेतना नहीं चाहिए? यह कैसे तर्कसंगत है? इस गंभीर समस्या का समाधान हमें करना ही होगा।
आज लोगों को जल को बचाने के लिए जागरूक होने की जरूरत है।सरकारें तो अपने स्तर पर काम कर ही रही हैं, लेकिन जब तक प्रत्येक व्यक्ति जल के संरक्षण हेतु जागरूक नहीं होगा तब तक कोई कारगर सफलता हमें नहीं मिल पाएगी।
आज राजधानी में सामाजिक संस्था ‘संपूर्णा’ द्वारा आयोजित एक ‘जल सभा’ में संस्था की संस्थापिका और मुख्य वक्ता डॉ शोभा विजेंद्र ने अपने उद्बोधन में आरओ से व्यर्थ होते पानी पर अपने विचार रखते हुए सभी को पर्यावरण को बचाने हेतु 5 सूत्र दिए:
(1) वर्षा के पानी का संचयन।
(2) सूखे गीले कूड़े का पृथकीकरण ।
(3) सूखे गीले कूड़े से खाद बनाना।
(4) सूर्य ऊर्जा के माध्यम से बिजली उत्पादन।
(5) आर.ओ द्वारा व्यर्थ पानी का सदुपयोग करना
‘जल सभा’ में दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं रोहिणी के विधायक विजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि दरअसल राजधानी दिल्ली में केवल 30 प्रतिशत इलाका ही सुनियोजित तरीके से बसा हुआ है। दिल्ली की सेवा बस्तियाँ, अनाधिकृत कॉलोनियों और शहरीकृत गाँवों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। यही स्थिति आज जल की भी है। बहुत बड़े पैमाने पर पाइप लाइन सड़-गल गई हैं जिसके कारण दिल्ली जल बोर्ड का पानी अपने निश्चित स्थान पर पहुंचने से पहले ही बर्बादी का शिकार हो जाता है और पीने योग्य भी नहीं रह जाता है।
उन्होंने ने कहा कि सम्पूर्णा द्वारा उठाया गया सभी को एक साथ जोड़कर जल और जीवन को पोषित करने का कदम सराहनीय है।
इस कार्यक्रम में कई ‘जल मित्रों’ ने भाग लिया और स्मिता कौशिक (निगम पार्षद) मुकेश कपूर (समाजसेवी) और चित्रा अग्रवाल (पूर्व निगम पार्षद ) ने भी जल पर अपने विचार रखे।
डॉ शोभा विजेंद्र ने अपने उद्बोधन में कहा कि संपूर्णा द्वारा पिछले कुछ वर्षों से दिल्ली में भविष्य में संभावित जल संकट को लेकर विशेष कार्य किए जा रहे हैं जिसके अंदर ग्रुप हाउसिंग सोसायटी, सेवा बस्ती एवं अन्य स्थानों पर जल मित्र बनाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि संपूर्णा द्वारा इन जल मित्रों के माध्यम से समाज में जल साक्षरता अभियान चलाया जा रहा है।
– ग्लोबल बिहारी ब्यूरो
दीदी आपके विचार अति उत्तम है और हम लोग इन विचारों के ऊपर गंभीरता से प्रयास कर रहे हैं..
हम सदैव आपके साथ हैं, भारत माता की जय..🇮🇳🇮🇳🇮🇳
बहुत अच्छे विचार हैं दीदी जी
और हम इन विचारों पर दिल से काम करने की कोशिश कर रहे हैं
Hum सदा आपके साथ हैं