लखनऊ: लोक सभा के पिछले दो चरणों के चुनाव में हुए कम मतदान से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का शीर्ष नेतृत्व खासा चिंतित है और अन्य चरणों मे मत प्रतिशत बढ़ाने तथा प्रत्याशियों से कुछ नेताओं के मतभेदों के कील-कांटे हटाने का प्रयास कर रहा है। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को समर्पित भाव से चुनाव मे जाकर तीसरे, चौथे, पांचवे चरण के मतदान मे वोट का प्रतिशत बढ़ाने के लिए पार्टी के अग्रणी नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 2 मई 2024 को लखनऊ में भाजपा के प्रदेश कार्यालय में उत्तर प्रदेश के 14 संसदीय क्षेत्र के संगठन के पदाधिकारी की एक ‘गोपनीय’ बैठक भी लेंगे। इससे पहले 28 अप्रैल 2024 को शाह कानपुर मे उस क्षेत्र की व चौथे चरण की के मतदान के पूर्व की संगठन की बैठक ले चुके हैं।
सूत्रों के अनुसार इस महत्वपूर्ण बैठक में शाह के अलावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन चौधरी प्रदेश महामंत्री धर्मपाल सिंह प्रदेश महामंत्री व अवध क्षेत्र के प्रभारी संजय राय प्रदेश सह चुनाव प्रभारी संजीव चौरसिया कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के प्रभारी अनूप गुप्ता कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल अवध क्षेत्र के अध्यक्ष कमलेश मिश्रा क्लस्टर हेडइ रामकिशोर साहू कलेक्टर हेड अनिल यादव और सभी 14 संसदीय क्षेत्र के प्रभारी जिला अध्यक्ष तथा बूथ अध्यक्ष व प्रभारी मौजूद रहेंगे। इस बैठक में सबसे पहले शाह जिन-जिन संसदीय क्षेत्र में कुछ पार्टी नेताओं के अपने प्रत्याशी से मतभेद है और वह खुलकर चुनाव प्रचार में नहीं लग रहे हैं ऐसे नेताओं को लखनऊ बुलाकर उनकी शिकायतें जानकर उन्हें समझायेंगे। सूत्रों ने बताया कि शाह उनसे कहेंगे कि ये चुनाव बहुत महत्वपूर्ण हैं और यह चुनाव ना सिर्फ उन्हें नरेंद्र मोदी को तीसरी बार भारी बहुमत से प्रधान मंत्री बनाने का है, बल्कि अबकी बार 400 पार के नारे को सार्थक करने का भी है। इस लिए इस जीत को दिलाने के लिए सभी को प्राण पण से जुटना होगा।
इस बैठक मे उनका सबसे ज्यादा जोर संगठन के प्रत्येक बूथ के पंच परमेश्वर पर होगा। पंच परमेश्वर यानी बूथ अध्यक्ष, बूथ लेवल एजेंट्स, प्रभारी महामंत्री और पन्ना प्रमुख (जो पार्टी की तरफ से मतदाताओं से संपर्क करने का जिम्मेदार होता है)।
बैठक में शाह इस पर जोर देंगे कि पंच परमेश्वर अपने अपने बूथ के क्षेत्र के प्रत्येक मतदाता के घर मतदान के पूर्व तीन बार अवश्य व्यक्तिगत संपर्क करें और उसे वार्ड के ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने मत का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें जिससे मतदान का प्रतिशत और बढ़े। इस बैठक में वे बूथ से लेकर के प्रदेश तक के सभी पदाधिकारियों को यह शपथ दिलाएंगे कि वे अपने कार्यकर्ताओं को यह कहें कि वे हर बूथ पर पहले के मुकाबले इस बार के मतदान में 370 ज्यादा वोट भाजपा प्रत्याशी को दिलाएं ताकि मोदी सरकार व्दारा जो कश्मीर से धारा 370 हटाने का जो ऐतिहासिक कार्य किया गया है वह बात एक बार फिर से बूथ पदाधिकारियों के माध्यम से घर घर पहुंच जाये।
मालूम हो कि पिछले दो चरणों में देश के उत्तर प्रदेश सहित कई प्रदेशों में मतदान का प्रतिशत कम रहा था और प्रत्येक चरण में कुल 60 प्रतिशत के करीब ही मतदाता मत डालने निकले थे। इसमें भीषण गर्मी और लू को भी एक कारण बताया जा रहा है। दूसरा कार्यकर्ताओं की उदासीनता और एलीट क्लास इस दिन को छुट़टी और मौज मस्ती का दिन मान रही है, यह भी पार्टी और संघ के लिए चिन्ता का कारण है।
पांचवे चरण के मतदान में आगामी 20 मई 2024 को उत्तर प्रदेश की 14 संसदीय क्षेत्र में मतदान होना है। ये संसदीय सीटें है क्रमशः लखनऊ सुरक्षित, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, फतेहपुर, कौशांबी सुरक्षित, बाराबंकी सुरक्षित, फैजाबाद, कैसरगंज, गोंडा, तथा बुंदेलखंड की चार संसदीय सीटें – झांसी, बांदा, हमीरपुर, जालौन सुरक्षित।
*वरिष्ठ पत्रकार