पटना: मगध मोटर स्पोर्ट्स क्लब द्वारा यहां आयोजित कार रन में इस बार दिल्ली, पुणे, बेंगलुरु से भी चालक अपनी प्रीमियम कारों से आए हैं। मगध मोटर स्पोर्ट्स क्लब प्रति वर्ष “मानसून कार रन” का आयोजन करती है और इस वर्ष आज दिनांक 5 सितंबर से 14 सितंबर तक “मानसून कार रन 2024” का आयोजन किया गया है, इस बार 14 गाड़ियां कार रन में भाग ले रही हैं।
मगध मोटर्स स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष प्रणव साही ने बताया की “कार रैली” का आयोजन कार चालकों के सहन शक्ति का परीक्षण करने और ड्राइवरों को सुरक्षित ड्राइविंग तकनीकों में प्रशिक्षित करने के लिए ही किया जाता है, इस वर्ष कार रन का विषय है मानसून के दौरान सुरक्षित ड्राइव।
“इस बार मानसून कार रैली पटना से कान्हाताल (उत्तराखंड) तक जाएगी, करीब 2500 किलोमीटर का सफर कार चालकों के द्वारा 8 दिनों में किया जाएगा, इस दौरान कार चालकों को कान्हाताल में कीचड़ में गाड़ी चलाने का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, इस दौरान कार चालकों की प्रतिस्पर्धा के लिए टी एस डी” कार्यक्रम भी आयोजित की जाएगी,” मोटर स्पोर्ट्स क्लब के सचिव नीलमणि कुमार सिंह ने बताया।
दिनांक 5 सितंबर 2024 को सुबह 8 बजे पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान के दक्षिण में स्थित ट्विन टॉवर के पास से रूबन मेमोरियल अस्पताल के चेयरमैन डॉ सत्यजित कुमार के द्वारा हरी झंडी दिखाकर सभी कारों को रवाना किया गया। इस अवसर पर डॉ सत्यजित कुमार ने बताया की लंबी ड्राइव वही व्यक्ति कर सकता है जो स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो और बिल्कुल फिट हो। “लंबी दूरी की ड्राइव अच्छे स्वास्थ का परिचायक है,” उन्होंने कहा।
कारों के काफिले में रेंज रोवर्स, अल्टुरस, G4, ग्लोस्टर 4X4, जिम्नी और अन्य 4 व्हील ड्राइव वाहन शामिल है। कार रैली में शामिल डॉ धनंजय कुमार ने बताया, “मैं अपनी पत्नी कामिनी और बेटा (स्पेशल चाइल्ड) के साथ हर साल मगध मोटर स्पोर्ट्स क्लब के द्वारा आयोजित कार रैली में हिस्सा लेता हूँ, इस बार लंबी दूरी और पहाड़ पर जाने के लिए ही मारुति की जिम्नी ली है”।
मगध मोटर स्पोर्ट्स क्लब बिहार राज्य का एक प्रमुख मोटर स्पोर्ट्स क्लब है जिसे पिछले 19 वर्षों में 25 से अधिक सफल “कार रन” आयोजीत करने का श्रेय प्राप्त है।
साही ने बताया..”बहुत जल्द ही “पटना बोट क्लब” का उद्घाटन करेगा जो गंगा में वॉटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देगा।
– ग्लोबल बिहारी ब्यूरो