– अनिल शर्मा
जालौन: जिले की पुलिस ने “ऑपरेशन तलाश” अभियान देश के अलग अलग शहरों में चला कर कुल 93 गुमशुदा बच्चों में से 81 बच्चों को बरामद कर और उनके घर वालों को सौंपकर आज उनके चेहरों पर खुशी लौटा दी।
पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा के पास तमाम पीड़ितों ने यह शिकायत पहुंचाई थी के उनके बच्चे गुमशुदा हैं। पुलिस अधीक्षक ने पूरे जिले के थानों से इन शिकायतों के आधार पर जानकारी करवाई तो पता चला की 93 बच्चे बहकावे में आकर या किसी तरह से गुमशुदा हो गए हैं।
इस मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने एसओजी सर्विलांस, साइबर सेल के साथ-साथ प्रत्येक थाने में एक अलग अलग टीम गठित की इसके बाद पूरे देश में तमाम शहरों शहरों में बच्चों की खोज कराई जिसके चलते जालौन जिले की पुलिस एसओजी सर्वेक्षण सेल और साइबर सेल को बड़ी सफलता मिली।
गुमशुदा बच्चों को अहमदाबाद, गांधीनगर सूरत, मुंबई, नासिक, नागपुर, हैदराबाद, सोनीपत, गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद, आगरा आज से बरामद कर जब आज उनके घर वालों को सौंपा तो उनके घर वालों की आंखों में खुशी के आंसू आ गए। सब जगह पुलिस केस कार्य की सराहना हो रही है।
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ईरज राजा ने बताया कि अभी 12 और गुमशुदा बच्चों की पुलिस देश के विभिन्न क्षेत्रों में तलाश कर रही है उन्हें भी बरामद कर उन के घर वालों को सौंपा जाएगा।
*वरिष्ठ पत्रकार