– अनिल शर्मा*
जालौन: कदौरा थाना क्षेत्र के मरगाया के राम जानकी मंदिर से बीती रात चोरों ने मंदिर मे स्थापित करोड़ों रुपए की अष्टधातु की तीन मूर्तियां चोरी कर ली। सुबह जब पुजारी ने मंदिर का टूटा ताला और मूर्तियां गायब देखी तो आनन फानन इसकी सूचना गांव वालों के साथ पुलिस को दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त मंदिर तपसी महाराज ने 50 वर्ष पूर्व बनवाया था जहां पर ढाई फुट की राम लक्ष्मण जानकी की मूर्तियां स्थापित की गई थी और उनकी देखरेख के लिए लोकेन्द्र दास नाम का एक पुजारी रखा था।
पुजारी ने बताया कि 3 दिन पहले दो संदिग्ध युवक मंदिर में आए थे और मंदिर में लगी लगभग 40 बीघा जमीन को बलकट में लेने की बात कहकर रुके हुए थे। बुधवार 28 दिसंबर 2022 को रात्रि 9 बजे उसने मंदिर की आरती करने के बाद पट को बंद कर दिया और सो गया। सुबह 4:00 बजे जब वह उठा तो देखा कि मंदिर का ताला टूटा पड़ा है और तीनों मूर्तियां लापता हैं।
इसकी भनक जैसे ही ग्रामीणों की हुई मंदिर के बाहर भीड़ इकट्ठा हो गई और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर प्रभारी निरीक्षक उमाकांत ओझा दल बाल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी।
इतनी बड़ी चोरी की सूचना पुलिस ने अपने उच्चाधिकारियों को दी तो तुरन्त क्षेत्राधिकारी कालपी डॉ देवेन्द्र पचौरी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने भी जांच पड़ताल की।
*वरिष्ठ पत्रकार