चमोली: चमोली जिले के पीपलकोटी में आज सुबह मुख्य बाजार में अलकनंदा नदी के पास बने नमामि गंगे परियोजना में बिजली का करंट फैलने के कारण 25 लोग इसकी चपेट में आ गये जिनमें से अब तक 16 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। गम्भीर रुप से घायल 06 व्यक्तियों को हेलीकॉप्टर द्वारा एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया है।इस हादसे में चमोली पुलिस के उपनिरीक्षक चौकी प्रभारी पीपलकोटी प्रदीप रावत, होम गार्ड मुकंदी राम, होम गार्ड गोपाल, होम गार्ड सोबत लाल की भी ड्यूटी के दौरान मौत हो गयी ।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी घटना की जानकारी प्राप्त होते ही चमोली के लिए रवाना हो गये थे, किन्तु मौसम की खराबी के कारण उन्हें वापस आना पड़ा। उसके बाद मुख्यमंत्री ने एम्स ऋषिकेश जाकर घायलों का हालचाल जाना।हालाँकि हादसे के बाद सरकार और प्रशासन के द्वारा राहत एवं बचाव कार्य हेतु बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गए थे
जिलाधिकारी चमोली को घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिलाधिकारी चमोली ने अपर जिलाधिकारी चमोली को एक सप्ताह के अन्दर घटना की विस्तृत मजिस्ट्रियल जांच करने के आदेश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि इस घटना की विस्तृत जांच के साथ ही इसमें पाई जाने वाली लापरवाही के जिम्मेदार लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और जिम्मेदारी तय करते हुए दोषी और लापरवाह पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
मुख्यमंत्री धामी ने चमोली घटना में मृतकों के आश्रितों को 55 लाख रुपये और घायलों को 11 लाख रुपए की राहत राशि अविलंब प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने फोन कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से चमोली घटना के संबंध में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने बताया प्रधानमंत्री कार्यालय को भी घटना की पूरी जानकारी दी गई है। मुख्यमंत्री जिला प्रशासन से हर अपडेट की जानकारी ले रहे हैं।
प्रधान मंत्री कार्यालय ने भी एक ट्वीट के ज़रिये घोषणा की कि चमोली में दुर्घटना में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के निकटतम परिजन को प्रधान मंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।
राष्ट्रपति भवन ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हवाले से ट्वीट किया, ‘‘उत्तराखंड के चमोली जिले में हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में कई लोगों के हताहत होने का समाचार अत्यंत दुखद है।’’
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के चमोली में हुए हादसे को “अत्यंत पीड़ादायक” बताया। उन्होंने शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करने के साथ ही सभी घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना किया और आश्वासन दिया की राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हर संभव मदद में जुटा है।
उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी एक ट्वीट के जरिया कहा कि वे उत्तराखंड के चमोली में हुए हादसे से अत्यंत आहत हैं। हादसे में जान गवाने वाले लोगों के शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करने के साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। “ईश्वर से प्रार्थना है कि इस दुख की घड़ी में उनके परिजनों को संभलने की शक्ति प्रदान करे,” उन्होंने कहा।
– ग्लोबल बिहारी ब्यूरो