[the_ad_placement id=”adsense-in-feed”]
राज्यों से : महाराष्ट्र
-खुशबू
पुणे: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने पुणे और उसके पड़ोसी जिले पिंपरी-चिंचवाड़ में 13 से 23 जुलाई तक पूरी तरह से लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है। हालांकि राज्य सरकार ने लॉकडाउन के दौरान सभी आवश्यक सेवाओं को जारी रखने की अनुमति दी है।
पुणे मंडल के आयुक्त दीपक म्हैसेकर ने बताया कि पुणे, पिंपरी-चिंचवाड़ और ग्रामीण पुणे के कुछ हिस्सों में 13 जुलाई से 23 जुलाई तक संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई है। इस दौरान केवल डेयरी, मेडिकल स्टोर और अस्पतालों जैसी आवश्यक सेवाओं से संबंधित दुकानें खुली रहेंगी।
[the_ad_placement id=”content-placement-after-3rd-paragraph”]
पुणे जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 30 हजार के पार पहुंच गई है। इसमें से 13 हजार से अधिक रोगी ठीक हुए हैं और 900 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। लेकिन पुणे और पिंपरी में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या प्रशासन के लिए चिंता बनी हुई है।
[the_ad_placement id=”sidebar-feed”]