– अनिल शर्मा*
उरई: आज एक चैनल के संपादक को दिन दहाड़े दबंग सूदखोर और उसके तीन साथियों ने नगर के इलाहाबाद बैंक के पास उस समय बुरी तरह पीट कर लहू लुहान कर दिया जब वह जेडीसी बेंक के सभापति के चुनाव का कवरेज करने जा रहा था। इसके बाद मोटर सायकिल भी छीन कर ले गए और साथ ही यह धमकी भी दे गए कि यदि वह दस प्रतिशत ब्याज के हिसाब से बाकी बचे दस हजार रुपये का कुल एक लाख ना दिया तो उसके हत्या कर देंगे।
कोतवाल ने मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए तत्काल एफआईआर लिखने के आदेश दिए और पुलिस के साथ पत्रकार को जिला अस्पताल भेजा जहां पत्रकार मुजीब की एक उंगली में फ्रैक्चर पाया गया और चेहरे और पेट में चोट के निशान मिले।
आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर बल्लभ नगर चौकी के प्रभारी धर्मेंद्र को कार्रवाही के आदेश दे दिए हैं।
कोतवाल को दिऐ प्रार्थना पत्र मे पत्रकार मुजीब आलम ने बताया कि आज दोपहर वह जेडीसी बैंक मे सभापति के लिए हो रहे चुनाव का कवरेज करने जा रहा था। तभी इलाहाबाद बैंक के पास दबंग सूदखोर सत्येन्द्र अपने तीन साथियों के साथ आ गया और गालियां देता हुआ बोला कि “तूने जो 8 महीने पहले मुझसे जो 20 हजार रूपये कर्जा लिया, उसका अभी तक तुमने दस हजार रूपये ही लौटाया है। बाकी बचा 10 हजार और ब्याज सहित यदि एक लाख रुपये जल्दी नहीं लौटाया तो जान से मार देंगे”।
पत्रकार मुजीब ने कोतवालको बताया कि उसने सत्येन्द्र से कहा कि उसने तो 3% ब्याज पर रुपया उधार दिया था इतना सुनते ही सत्येंद्र और उसके तीनों साथी उस पर टूट पड़े और मारते मारते उसे लहूलुहान कर दिया और इसके बाद उसकी मोटरसाइकिल छीन कर ले गए और जाते-जाते यह धमकी दे गए यदि 10 दिन में उनका ब्याज सहित ₹1 लाख रुपए वापस नहीं किया तो तुझे घर में घुसकर मार डालेंगे।
*वरिष्ठ पत्रकार