-अनिल शर्मा*
उरई: बीती 10 मई 2023 को हुई कांस्टेबल भेदजीत सिंह की हत्या में शामिल दोनों अभियुक्तों की आज उत्तर प्रदेश पुलिस से मुठभेड़ में मौत हो गयी है। ये दोनों अभियुक्त थे ग्राम राहिया थाना कोतवाली उरई निवासी कल्लू उर्फ उमेश (उम्र 30 वर्ष) एवं ग्राम सरसौखी थाना कोतवाली उरई निवासी रमेश (उम्र 38) वर्ष।
आज पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने पत्रकारों को बताया कि उरई फैक्ट्री एरिया चौकी क्षेत्र में दोनों की पुलिस ने घेराबन्दी की थी जिस पर उपरोक्त दोनों अभियुक्तों ने पुलिस टीम पर फायर किये लेकिन जालौन के एस. ओ. जी. प्रभारी एवं सर्विलांस प्रभारी बुलेटप्रूफ जैकेट पहने होने की वजह से दोनों पुलिस अधिकारी बाल बाल बच गये।
तब पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी कार्यवाही में वांछित अभियुक्तगण कल्लू उर्फ उमेश पुलिस मुठभेड़ में गम्भीर रूप से घायल हो गये । इस दौरान अभियुक्तों की गोली लगने से प्रभारी निरीक्षक उरई कोतवाली शिव कुमार राठौर भी घायल हो गये ।
पुलिस अधीक्षक ने बताया घायल अभियुक्तगणों को इलाज हेतु तत्काल जिला चिकित्सालय उरई ले जाया गया जहां डाक्टरों ने दोनों अभियुक्तों को मृत घोषित कर दिया इलाज के दौरान अभियुक्तों के कब्जे से एक अवैध पिस्टल 32 बोर तथा एक अवैध देशी तमंचा 315 बोर चार खोखे एवं 5 जिन्दा कारतूस तथा एक पर्स व एक मोबाइल क्षतिग्रास्त अवस्था में जो शहीद आरक्षी भेदजीत सिंह का है बरामद किये ।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों अभियुक्तगणों के अपराधिक इतिहास की जानकारी आसपास के जनपदों था अन्य प्रान्तों से भी कराई जा रही है।
*वरिष्ठ पत्रकार