– अनिल शर्मा*
जालौन: जालौन पुलिस ने आज 7 अंतर राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 56.301 किलोग्राम गांजा बरामद किया। साथ ही तस्करों के पास से 8 मोबाइल फ़ोन और 1 लाख 950 रुपये भी बरामद किया। गांजे की कीमत 17 लाख रुपये है।
घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने आज स्थानीय पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि स्थानीय आटा थाना एस ओ जी और सर्विलांस की टीम ने बीती रात आटा थाना पुलिस एसओजी तथा सर्विलांस की टीम संयुक्त को सी ओ कालपी के नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम चैकिंग, अवैध हथियारों तथा अवैध शराबके तस्करो और नशीले पदार्थ की चेकिंग के लिए लगाया था |
बीती रात करीब 11 -03 बजे कुछ लोग टाटा रेलवे स्टेशन की तरफ से हाईवे की तरफ से बेनी माधव तिवारी इंटर कॉलेज के प्रथम गेट की ओर आते दिखे जब पुलिस दल ने उनके ऊपर टोर्च की रोशनी डाली तो वह अपने हाथों में बैग और बोरी पकड़े थे | जब उनसे रूकने को कहा गया तो भागने लगे | इसपर पुलिस और एसओजी टीम में दौड़ कर बेनी माधव तिवारी कॉलेज के गेट नंबर 2 के पास पकड़ लिया और उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से बोरी और बैग में अवैध गांज , 8 मोबाइल फौन तथा 1 लाख 950 रूपये नगद बरामद हुआ |
सभी 7 अंतर राज्यीय तस्करो के विरुध्द शाना आटा मे मुकदमा अपराध संख्या 39/ 22 धारा 8 / 20 एन डी पी एस एक्ट के तहत 7 अंतर राज्यीय तस्करों क्रमश: रानू परिहार (पुत्र सुखराम सिंह, ग्राम देवथा, थाना अलीपुरा, जिला छतरपुर, मध्य प्रदेश), नरेश परिहार (पुत्र स्वर्गीय रतन लाल परिहार, निवासी ग्राम रानीपुरा, थाना हरपालपुरजिला, छतरपुर मपॗ), दीपू उर्फ दीपक राय (पुत्र रमेश राय, निवासी कस्बा व थाना हरपालपुर, जिला छतरपुर मध्य प्रदेश)। इसके अलावा बुध्दासिंह पाल (पुत्र स्वर्गीय तीरथ सिंह पाल, निवासी ग्राम अमरोख, थाना पुंछहाल निवास वेदी पुरा, थाना चिरगांव, जिला झांसी), राम कुमार उर्फ नागराज (पुत्र स्वर्गीय हरदास कुशवाहा, निवासी भरत मंदिर, थाना चिरगांव, जिला झांसी), राहुल यादव (पुत्र रामकिशोर यादव, मोहल्ला तालापुरा, कस्बा वथाना ललितपुर, जिला ललितपुर), दुर्गा प्रसाद कुशवाहा (पुत्र स्वर्गीय प्रभु दयाल कुशवाहा, निवासी नई बस्ती चंडी देवी मंदिर के पीछे, कस्बा व थाना ललितपुर, जनपद ललितपुर) हैं|
एक सवाल के जवाब मे एसपी ने बताया कि अंतर राज्य तस्करों के पास से कुल 56.301 किलो ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ |इस गांजे की अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 17 लाख है इसके अलावा इनके पास से 8मोबाइल, 3 अदद टचस्क्रीन और 05 अदद कीपैड के अलावा 1 लाख 950 रूपये नगद बरामद हुए हैं |
एसपी ने बताया कि पुलिस की पूछताछ मे इन गांजा तस्करोने बताया वे लोग अन्य प्रांतों से गांजा लाकर जालौन और आसपास के जिलो मे बेच देते थे | उनसे जो 1 लाख 950 रपये बरामद हुआ है यह गांजे की बिक्री से प्राप्त हुआ है|
इस अंतर राज्यीय तस्कर गिरोह को गिरफ्तार करने वालों मे आटा थाने के प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह, एस ओ जी प्रभारी उप निरीक्षक अर्जुन सिंह , सर्विलांस सेल प्रभारी उपनिरीक्षक योगेश पाठक उपनिरीक्षक संजय पाल, उप निरीक्षक मोहित कुमार यादव शहीद जो 20 सदस्यीय दल था उसमे 3 हेड कांस्टेबल10 कांस्टेबल, तथा दो आरक्षी थे|
ऊपर पुलिस एस ओजी दल के साथ नीचे बैठे 7 अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर
*वरिष्ठ पत्रकार