चित्रों में
नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन के 118वें दिन मंगलवार को गाजियाबाद के यूपी गेट (गाजीपुर बॉर्डर) भारतीय किसान यूनियन ने आज शहीदी दिवस मनाया। किसानों ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को याद किया और उन्हें अपने श्रद्घासुमन अर्पित किए।
आंदोलनकारियों का कहना था कि ऐसे लोगों के बलिदान से ही देश को आजादी मिली। किसान आंदोलनकारियों ने भारत मां के तीनों सपूतों की तस्वीरों पर पुष्प अर्पित किए।
इस मौके पर गायक सोनिया मान और अजय हुड्डा ने देश भक्ति के गीतों से से समा बांधा। कई ग्रुपों ने मंच से नाटकों का मंचन किया। जिससे आंदोलनकारी किसानों में बड़ी शिद्दत से तीनों शहीदों की याद को सामने पाया।
– ग्लोबल बिहारी ब्यूरो
Greetings from Los angeles! I’m bored to tears at work so I decided to browse your site on my iphone during lunch break. I enjoy the knowledge you provide here and can’t wait to take a look when I get home. I’m surprised at how fast your blog loaded on my phone .. I’m not even using WIFI, just 3G!