उत्तर प्रदेश में उच्च शिक्षा – 2
– डॉ. रक्षपाल सिंह
राजकीय कालेजों के संचालन में यूपी सरकार बुरी तरह फेल
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 2 निर्मित एवं 72 निर्माणाधीन राजकीय महाविद्यालयों का संचालन प्रदेश के विभिन्न विश्व विद्यालयों की कार्य परिषदों के हवाले करने का निर्णय आसपास की क्षेत्रीय जनता के साथ विश्वासघात है।
किसी एक व्यवस्था का दूसरी बेहतर व्यवस्था में परिवर्तन बेहतरी के लिये हो तो परिवर्तन किया जाना चाहिये, लेकिन यदि दूसरी व्यवस्था पहले से ही खामियों से ग्रस्त हो, जर्जर हो तो ऐसे परिवर्तन से आसमान से गिरे खजूर पर लटके वाली कहावत ही चरितार्थ होती है।
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में 75 प्रतिशत उच्च शिक्षण संस्थानों में मानकों के अनुरूप शिक्षकों की व्यवस्थायें ही नहीं है
यह तो सच्चाई है कि 21वीं सदी में यूपी में रहीं राज्य सरकारों के कार्यकाल में राजकीय महाविद्यालयों के पठन पाठन में गिरावट का दौर रहा है। गिरावट को रोकने में फ़ेल उत्तर प्रदेश की सरकार इन महाविद्यालयों को अब विभिन्न विश्व विद्यालयों के कुलपतियों एवं कार्य परिषदों को सौंपने जा रही है जिनके पास इन महाविद्यालयों में शिक्षकों व कर्मचारियों की भर्तियां करने का भी अधिकार रहेगा तथा स्व-वित्त स्कीम के तहत इन कालेजों का संचालन होगा।
लेकिन प्रदेश के अधिकांश विश्व विद्यालयों की कार्य परिषदों की संचालन व्यवस्था पर कुलपतियों के हावी रहने के कारण परिषदों के निर्णयों पर उन्हीं का एकाधिकार रहता है और उनकी मनमानी के कारण अधिकांश विश्व विद्यालयों के पी जी विभागों में भी पढ़ाई का गुणवत्ता-परक वातावरण सृजित नहीं हो सका है। ऐसी स्थिति में एक ओर जहाँ प्रदेश के 74 राजकीय कालेजों का संचालन विश्व विद्यालयों के हवाले करने से उनके बेहतर संचालन की उम्मीद बेमानी होगी, वहीं दूसरी ओर इन कालेजों में संविदा पर शिक्षकों व कर्मचारियों की नियुक्तियों के अधिकार प्राचार्य तथा कुलपतियों पर होने से भ्रष्टाचार का बोलबाला होगा।
गौरतलब है कि विगत समय में विश्व विद्यालयों में होने वाली नियुक्तियां सदैव गम्भीर आरोपों के घेरे में रहीं हैं तथा कई कुलपतियों पर कठोर कार्रवाई भी हुई हैं । 74 राजकीय महाविद्यालयों को प्रदेश के विभिन्न विश्व विद्यालयों से संचालित करने का यह निर्णय सरकार की अक्षमता का द्योतक तो है ही, साथ ही विद्यार्थियों द्वारा प्रति वर्ष लगभग तिगुना शिक्षण शुल्क अदा करने पर भी बेहतर उच्च शिक्षा के न मिलने का पछतावा भी उनको रहेगा । यूपी सरकार का उक्त निर्णय न तो राज्य सरकार की छवि व राजकीय महाविद्यालयों के हित में ही है और न वहां की क्षेत्रीय जनता के बच्चों की उच्च शिक्षा के हित में। बेहतर यही होगा कि सरकार उक्त निर्णय को वापिस ले।
*लेखक जाने-माने शिक्षाविद व धर्म समाज कालेज, अलीगढ़ के पूर्व विभागाध्यक्ष हैं।