दिल्ली/गाज़ियाबाद : राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में भारी बारिश शुक्रवार देर रात शुरू हुई और शनिवार भी जारी रही। इस महीने आज शाम तक 383.4 मिमी बारिश हुई है जो 1944 के बाद सबसे अधिक बारिश का रिकॉर्ड है। दरअसल राजधानी में पिछले 121 वर्षों में सितम्बर के महीने में सबसे अधिक बारिश की यह दूसरी सबसे बड़ी मिसाल है। मौसम विभाग के अनुसार बारिश अभी कल तक जारी रहने की संभावना है।
भारी बारिश की वजह से जहां इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भी कई फीट तक पानी भर गया जिससे 5 उड़ानों के मार्ग बदले गए, वहीं राजधानी में आज जलभराव से जुड़ी करीब 380 शिकायतें मिलीं। दिल्ली के नरेला इलाके में एक पुरानी इमारत ढह गई जिसे अधिकारियों ने पहले ही खतरनाक स्ट्रक्चर घोषित कर दिया था । हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
Parts of Delhi Airport waterlogged following heavy rainfall in the national capital,.visuals from Indira Gandhi International Airport pic.twitter.com/hTs6LSpfIF
— Jagan Patimeedi (@JAGANBRS) September 11, 2021
पिछले आठ महीनों से तीन कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने दिल्ली से सटे गाजीपुर बॉर्डर पर जलभराव के पानी मे बैठकर अपना विरोध जताया।
आंदोलनकारी संयुक्त किसान मोर्चा, जिसका भारतीय किसान मोर्चा एक घटक दल है, ने आज कहा की मोर्चे से लगातार दिल्ली की तरफ जा रहे नाले की सफाई की मांग की जा रही है लेकिन नाले को नही खुलवाया गया है।
“किसानों ने तीनों मौसम देख लिए है। अब किसान इससे डरने वाले नही है। भारतीय किसान यूनियन के मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र मलिक ने बताया कि भारी बारिश व जलभराव के कारण आज किसानों के टेंट उखड़ने व लंगर में पानी भरने के कारण राशन व टेंट का काफी नुकसान हुआ है।
– ग्लोबल बिहारी ब्यूरो