[the_ad_placement id=”adsense-in-feed”]
राज्यों से: हरियाणा
– लता
चंडीगढ़: हरियाणा के उपमुखयमंत्री दुष्यंत चौटाला ने 30 अगस्त तक 100 गांवो को लाल डोरा मुक्त करवाने का आदेश दिया है ताकि लोगो को कानूनी रूप से उनकी जमीन का मालिकाना हक़ मिल सके।
लाल डोरा मुक्त होने पर गांव में रहने वाले लोग अपने मकान कि रजिस्ट्री करवा सकेंगे और वे कानूनी रूप से अपने मकान का मालिकाना हक़ प्राप्त कर सकेंगे। वह अपने मकान को बेच सकेंगे और उसके बाद जो मकान ख़रीदेगा उसे भी रजिस्ट्री करवानी होगी। इसी के साथ उन्होंने बताया कि इस प्रथा के खत्म होने के बाद मालिक अपने मकान पर लोन भी ले सकेगा।
[the_ad_placement id=”content-placement-after-3rd-paragraph”]
उपमुख्यमंत्री ने गुरुवार को बताया कि पूरे राज्य को लाल डोरा मुक्त बनाने के उद्देश्य में अभी तक 80 गाँवों में सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा ड्रोन से सर्वे पूरा किया जा चुका है।
हरियाणा में 6 जून तक राज्य के 600 गांव से ज्यादा गांव में चूना मार्किंग की जा चुकी है और इन गांव में जल्द ही सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा ड्रोन सर्वे किया जाएगा। करनाल जिला का गांव सिरसा हालांकि हरियाणा का पहला लाल डोरा मुक्त गांव बना है।
चौटाला ने कहा कि लाल डोरा अंग्रेजो के जमाने की प्रथा है जिसे समय रहते खत्म किया जाना चाहिए। अब नया युग आई. टी का है। “लाल डोरा जैसी पुरानी प्रथा को अब हम खत्म कर रहे है जो कि आज की जरूरत है,” उन्होंने कहा।
[the_ad_placement id=”sidebar-feed”]