[the_ad_placement id=”adsense-in-feed”]
राज्यों से: हिमाचल प्रदेश
– लता
शिमला: हिमाचल में शुक्रवार को 15 नए कोरोना मामले सामने आए है। राज्य सरकार ने बताया कि अब तक हिमाचल में 296 लोग कोरोना संक्रमित है, 87 मरीज ठीक हो गए है और 05 लोगो की मौत हो गई है। इसमें कांगड़ा जिले में 74 जिनमें से 24 मामले ठीक हो चुके है, हमीरपुर में 101 जिनमें से 13 मामले ठीक हो चुके है जिन्हे होम क्वारांटिन भेजा गया और ऊना जिले में 33 मामला सामने आए है और 19 मामले ठीक हो चुके हैं। हमीरपुर में तीन लोग दिल्ली से लौटे है जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। कांगड़ा में मेहरा तहसील फतेहपुर का एक व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, यह युवक मुंबई से लौटा है और ठाणे से पठानकोट तक ट्रेन का सफर तय करके आया है इसे कोविड केयर सेंटर डाढ शिफ्ट किया गया है और बताया जा रहा है कि ऊना में भी एक शक्स जो मुंबई से लौटा है मेडिकल जांच के दौरान कोरोना संक्रमित पाया गया है। वहीं 1540 कोरोना सैंपल जांच के लिए दिए गए है उनकी रिपोर्ट आ चुकी है और उसमे 1340 नेगेटिव पाए गए है और 198 लोगो को रिपोर्ट का इंतजार है।
कोरोना के बढ़ते केसेज को देखते हुए हिमाचल सरकार ने क्वारांटिन सेंटर में सुविधा बढ़ा दी जिसमें बाहरी यात्रियों के आने जाने पर रोक लगा दी। मुख्य मंत्री जय राम ठाकुर ने प्रदेश में सैलून संचालन के लिए मानक प्रक्रिया को सख्ती से लागू करने की हिदायत दी है । रेड जोन से आने वाले सभी लोगों को संस्थागत कवरांटाइन किया गया और कोविड 19 की रिपोर्ट में नेगेटिव आए सभी लोगो को सख्ती से होम कवरांटाइन के लिए भेजा गया है।दूसरे देश से आने वाले सभी लोगो का पूरा डाटा संकलित किया गया और सब लोगो की स्क्रीनिंग करवाई गई और मरीज कैसे संपर्क में आए इसके लिए अलग जांच कमिटी स्थापित की गई। प्रदेश सरकार ने सभी लोगो को कोरोना मुक्त ऐप डाउनलोड करने के लिए लोगो को निर्देश दिए ताकि लोगो की प्रभावी तरीके से निगरानी रखी जा सके ।
दिल्ली में फंसे हिमाचलवासी पहुंचे ऊना प्रशासन ने रखा क्वारांटाइन में ।
[the_ad_placement id=”content-placement-after-3rd-paragraph”]
हिमाचल प्रदेश से दिल्ली में फंसे 271 हिमाचल वासियों को विशेष रेल द्वारा 27 मई को ऊना जिले में पहुंचाया गया। रेल से ऊना पहुंचे गए सभी लोगो को चिंतपूर्णी मंदिर ट्रस्ट की एडीबीए बिल्डिंग में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया है। उनमें से कुछ लोगों को भरवाई में मंदिर व्यास की बिल्डिंग में बनाए क्वारेंटाइन सेंटर भेजा गया ।हिमाचल प्रशासन द्वारा हिमाचल लाए सभी लोगों के लिए क्वारेंटाइन सेंटर में सभी व्यवस्था की व सभी लोगो की मेडिकल जांच की गई। जिन लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव अाई उन्हें होम क्वारेंटाइन भेजा गया। दिल्ली सरकार के साथ समन्वय स्थापित करके हिमाचल में फंसे यात्रियों को वापस हिमाचल पहुंचाया गया।
हिमाचल सरकार ने आत्मनिर्भर योजना के अन्तर्गत लॉकडाउन में फंसे प्रवासियों को प्रति व्यक्ति पांच किलोग्राम चावल और एक किलोग्राम काला चना दाल प्रति परिवार दिया गया। लॉकडाउन में फंसे सभी प्रवासियों की मेडिकल जांच के साथ उन्हें क्वारेंटाइन में भेजा गया। इसके साथ ही राज्य सरकार ने ओल्ड एज होम के गरीब व बेसहारा बुजुर्गों और उनके परिवार की सदस्यों के लिए बचाव सम्बन्ध सामग्री और स्वछता किट पहुंचाई गई । 200 किट से हेल्पएज किट इंडिया के माध्यम से 600 परिवारों को उपलब्ध करवाई गई। इसी के साथ बुजुर्गों की जरूरत का ध्यान रखते हुए दवाइयों व जांच सुविधाएं प्रदान की गई।
[the_ad_placement id=”sidebar-feed”]
Kaafi achi report likhi gayi. Spasht aur saral bhasha mein.