[the_ad_placement id=”adsense-in-feed”]
राज्यों से : महाराष्ट्र
– लता
भिवंडी: आज सुबह एक तीन मंजिला इमारत के गिर जाने से 10 लोगो की मौत हो गई और मलबे से अभी तक 20 लोगो को बाहर निकाला गया है जिन्हें महापालिका के इंदिरा गांधी अस्पताल में भर्ती किया गया है। यह दुर्घटना प्रात: तीन बजकर चालीस मिनट पर पर हुई । देर रात तक इसके अलावा 30-35 लोगों बिल्डिंग के मलबे से निकालने का अभियान जारी है।
महाराष्ट्र के नगरीय विकास मंत्री एकनाथ शिंदे ने दुर्घटना के दौरान मृत लोगो के परिवार को पांच लाख का मुआवजा देने की घोषणा की है। ठाणे आपदा प्रतिक्रिया बल (टीडीआरएफ) के कर्मी मलबे में फंसे लोगो को निकालने की कोशिश कर रहे है।
[the_ad_placement id=”content-placement-after-3rd-paragraph”]
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, “महाराष्ट्र के भिवंडी में तीन मंजिला इमारत के ढह जाने से मैं बहुत दुखी हूं। मैं शोक में डूबे परिवारों के प्रति संवेदना जताता हूं और घायलों के लिए शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं। अभी बचाव अभियान चल रहा है और प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।’
नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फाॅर्स के महानिदेशक एस. एन. प्रधान ने ट्वीट किया, ” 20-25 लोगों के फंसे होने की आशंका अभी जताई जा रही है। इसी के साथ खोज अभियान जारी है। ठाणे नगर निगम के अधिकारी ने बताया कि दुर्घटनाग्रसत हुई तीन मंजिला इमारत का एक हिस्सा धराशायी हो गया और इमारत में रहने वाले कई लोग मलबे में फंस गए ।
एन डी आर एफ की टीम घटनास्थल पर राहत और बचाव अभियान चला रही है। मलबे में दबे लोगों को जिंदा बाहर निकालने के लिए हर संभव प्रयास करा जा रहा है।
[the_ad_placement id=”sidebar-feed”]