गाजियाबाद: भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन ने आज कहा कि हाल में ही दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़े तीन शातिरों से कड़ाई के साथ पूछताछ कर पूरी साजिश का पर्दाफाश किया जाए।
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने शातिरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से असलहे बरामद किए थे। दिल्ली पुलिस के समक्ष शातिरों ने किसान नेताओं की हत्या करने की साजिश की बात कबूली थी। उसके बाद भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत की सुरक्षा बढ़ाने की भी मांग की गई है।
जादौन ने कहा कि इससे पहले हरियाणा पुलिस ने ऐसे ही असामाजिक तत्वों को सिंघू बार्डर से भी गिरफ्तार किया था, लेकिन हरियाणा पुलिस ने वह मामला दबा दिया। भारतीय किसान यूनियन दिल्ली पुलिस से मांग करती है कि पकड़े गए शातिरों द्वारा रची गई साजिश का पर्दाफाश किया जाए।
जादौन ने साथ ही सरकार से मांग की कि आंदोलन स्थल पर कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण शुरू कराने और नियमित सेनेटाजेशन कराने की व्यवस्था की मांग की। जादौन ने बताया कि मंच का संचालन यथावत चल रहा है लेकिन गर्मी बढने के चलते फिलहाल मंच पर चल रहे अनशन कार्यक्रम को स्थगित रखा गया है। उन्होंने बताया अप्रैल माह के दौरान अनशन कार्यक्रम स्थगित रहेगा, उसके बाद समीक्षा की जाएगी और आगे के लिए निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि गर्मी के चलते अनशनकारियों में डीहाईड्रेशन होने का डर रहता है। दूसरी ओर कमजोरी होने से दूसरी तरह के संक्रमण का भी डर हो जाता है इसलिए फिलहाल अनशन स्थगित रखा गया है।
– ग्लोबल बिहारी ब्यूरो