[the_ad_placement id=”adsense-in-feed”]
राज्यों से: उत्तर प्रदेश
– खुशबू
महोबा: बुंदेलखंड के महोबा में शुक्रवार को आकाशीय बिजली गिरने से पत्थर के खदान में काम कर रहे 3 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 2 मजदूर घायल हो गए। यह हादसा जिले के कबरई थाना क्षेत्र के पहरा गांव के गाटा संख्या 2702 पर हुआ। बताया जा रहा है कि आकाशीय बिजली खदान में बिछाई गई बारूद में गिरी और धमाका हो गया। इस हादसे में 3 मजदूरों की मौत हो गई जबकि दो अन्य की हालत नाजुक बनी हुई है।
मौके पर पुलिस प्रशासन राहत बचाव कार्य में जुटा हुआ है। मलबे से मजदूरों को निकालने का काम जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इस हादसे में कई मजदूरों के चिथड़े उड़ गए। आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। फिलहाल बचाव और राहत कार्य जारी है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लिया है। सीएम ने जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। सीएम ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को तत्काल मौके पर पहुंचकर बचाव एवं राहत कार्य युद्धस्तर पर संचालित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा है कि घायलों का समुचित उपचार कराया जाए। सीएम ने प्रभावितों को हर सम्भव मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
[the_ad_placement id=”content-placement-after-3rd-paragraph”]
मजदूरों की मौत पर पहाड़ मालिक ने मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक मदद और घायलों को 2-2 लाख रुपये की मदद का ऐलान किया है।
बता दें महोबा में शुक्रवार सुबह से ही तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हो रही है। इस बारिश से लोगों को प्रचंड भीषण गर्मी से राहत मिली है। आधे घंटे की तेज बारिश में शहर की प्रमुख सड़कें जलमग्न हो गईं। जिला अस्पताल सहित प्रमुख चौराहों पर नगरपालिका कर्मचारी जल निकासी में जुटे हुए हैं। उधर इसी बारिश के दौरान जिले के कबरई थाना क्षेत्र के पहरा गांव के सिजरा पहाड़ पर आकाशीय बिजली गिरी जा रहा है कि आकाशीय बिजली खदान में बिछाई गई बारूद में गिरी और धमाका हो गया।
स्थानीय लोगों के मुताबिक खदान पर दर्जन भर से अधिक श्रमिक काम कर रहे थे। पत्थर तोड़ने के लिए खदान पर बारूद बिछाई जा चुकी थी। लेकिन इससे पहले ही तेज बारिश के साथ बारूद पर आकाशीय बिजली गिरी और उसमें विस्फोट हो गया। अचानक हुए विस्फोट से वहां काम कर रहे कई मजदूर उसकी चपेट में आ गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है।
[the_ad_placement id=”sidebar-feed”]