[the_ad_placement id=”adsense-in-feed”]
राज्यों से: उत्तर प्रदेश
– लता
नोएडा: ग्रेटर नोएडा के एक्सप्रेस वे पर स्थित नोएडा मेट्रो रेल निगम के पॉवर हाउस में बुधवार सुबह, 19 अगस्त को भीषण आग लग गई है। इस आग के चलते नोएडा पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एन पी सी एल) से जुड़े हुए सभी सेक्टर की बत्ती गुल हो गई है।
[the_ad_placement id=”content-placement-after-3rd-paragraph”]
बता दें कि, एन पी सी एल को इस 500 एम वी ए के ट्रांसफार्म से ही बिजली मिलती थी।
पॉवर हाउस में लगी आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 8 से 10 गाडियां मौके पर भेजी गई है। आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया और आसपास कि जगहों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर उन्हें खाली कराया गया है। अब तक आग में किसी कि जान को नुकसान नहीं हुआ लेकिन इस आग के चलते पॉवर हाउस में 10 करोड़ से अधिक के नुकसान का अनुमान जताया जा रहा है। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
इस पॉवर हाउस से जुड़े ग्रेटर नोएडा के करीब 20 सेक्टरों के 60 हजार से अधिक घरों में सुबह से ही बिजली गई हुई है, जिन इलाकों में बिजली गई है उनमें सेक्टर – 105, 104, 99, 100, 82, 93a, 93b, 135, 129, 127 आदि शामिल है। पहली बार गौतबुद्धनगर के किसी बिजली सब स्टेशन के ट्रांसफ्राम में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है।
[the_ad_placement id=”sidebar-feed”]