तंजावुर: तंजावुर जिले के कालीमेडु में अप्पर मंदिर की रथ यात्रा के दौरान आज हाई वोल्टेज तार की चपेट में आकर करंट लगने से 2 बच्चों समेत 11 लोगों की मौत हो गयी। हादसे में कम से कम 15 लोग घायल भी हो गए जिन्हें तंजावुर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आज प्रात: रथ यात्रा के दौरान आसपास के गांवों से कई श्रद्धालु आए हुए थे और रथ एक मोड़ से गुजर रहा था जब उस पर खड़े लोग एक हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गए। इसकी वजह से रथ भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हादसे की सूचना मिलते ही तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख की सहायता राशि देने का ऐलान किया। राज्य सरकार के मंत्री सेंथिल बालाजी ने विधानसभा में बताया कि हादसे की जांच के लिए रेवेन्यू सेक्रेटरी कुमार जयंत की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई है ।
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर अपना दु:ख प्रकट करते हुए कहा कि जिन नागरिकों की मृत्यु हुई है, उनके परिवारों के साथ उनकी संवेदनाएं हैं तथा पीड़ित परिवारों की आर्थिक मदद भी की जा रही है। मोदी ने दुर्घटना के पीड़ितों के लिए प्रधान मंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से अनुग्रह राशि की घोषणा की है।
– ग्लोबल बिहारी ब्यूरो